मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
नमस्कार दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत ही खास है आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए best hindi motivational quotes का नायाब संग्रह लेकर आए हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि इन motivational quotes को पढ़ने के बाद आप खुद में एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे जो आपके जीने के नजरिए को बदल देगा
इस दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं जिसने अपने जीवन में असफलताओं का दौर ना देखा हो, हर किसी के जीवन में असफलता, निराशा, हताशा और दुख आते जाते रहते हैं पर जो इंसान इन सभी मुसीबतों से लड़ता है और बुलंद हौसले के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है वही इंसान अंत में सफलता को पाता है, इसलिए चाहे आपके जीवन में परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों ना हो कभी भी अपने लक्ष्य की ओर से अपना ध्यान ना हटाए और कड़ी मेहनत करें एक दिन सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी
Best Motivational quotes in hindi for inspiration

“कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
Hindi motivational quotes
अगर इरादों में दम हो तो मंजिलें भी हमारे सामने झुका करती है”

“रख अपने हौसले बुलंद ए बंदे तेरी भी उड़ान होगी,
देखेगी दुनिया सारी एक दिन तेरी भी वो पहचान होगी”

“जब डूब रही थी हमारी कश्ती और दूर था किनारा,
तभी सिर्फ भरोसा हमें खुद पर था”

“मंजिल तो उसे एक दिन मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो लोग होते हैं जो घर से निकलते ही नहीं”

“तुम अड़े रहो नफरत करने में,
हम ध्यान दे रहे हैं आसमान छूने में”

“वक्त हमें कई जख्म देता है इसलिए,
घड़ी में फूल नहीं काटे होते हैं”

“हार से डर नहीं लगता साहब,
संघर्ष की मिटटी में जन्म लिया है हमने”

“हद में रह कर कभी भी कामयाबी हासिल नहीं होती,
जीत के लिए हद पार करनी जरूरी होती है”

“क्यों भरोसा करता है गैरों पर ए दोस्त जब तुझे चलना खुद अपने पैरों पर हैं”

“साक्षात गीता में लिखा है – निराश मत होना कमजोर तुम्हारा समय है तुम नहीं”

“जिंदगी हो या शतरंज जीतने के लिए हमेशा धैर्य रखना जरूरी है”

“मोती कभी भी किनारे पर खुद नहीं आते उन्हें पाने के लिए हमें खुद समंदर को करना पड़ता है”
Best hindi motivational quotes

“संघर्ष प्रकृति का आमंत्रण होता है इसे जो इंसान स्वीकार करता है वही जीवन में आगे बढ़ पाता है”

“जितना वक्त आपके पास अभी है उससे ज्यादा वक्त आपको जीवन में और कभी नहीं मिलेगा इसलिए जो करना है आज ही करो”

“इस संसार में हर इंसान की दो कहानियां होती है
एक कहानी वो जो सबको सुनाता है
और दूसरी कहानी वो जो सबसे छुपाता है”

“आने वाले कल की चिंता करने के बजाय आप आज के समय को उत्तम बनाने के लिए मेहनत करो,
आपका आने वाला भविष्य खुद ही संवर जाएगा”

“किस्मत वाले वो नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिल जाता है, बल्कि वो होते हैं जिनको जैसा मिलता है उसी को अच्छा बना लेते हैं”

“इंसान की नकारात्मक सोच उस जहरीले विष के समान होती है जो उसे धीरे-धीरे खत्म कर देती है”

“अगर आप जीवन में तेजी से सफलता पाना चाहते हैं तो अकेले चलिए,
पर अगर आप दूर तक अपनी सफलताओं को लेकर जाना चाहते हैं तो सबके साथ मिल कर चलिए”

“इस दुनिया में सिर्फ नादान इंसान ही अपने जीवन का आनंद उठा पाता है,
क्योंकि ज्यादा होशियार इंसान अपने जीवन में हमेशा उलझा हुआ रहता है”

“अपनी हार से कभी मत डरिए पर अगर आप हारने के बाद भी कोशिश नहीं कर रहे हैं तब आपका डरना जरूरी है”

“हर इंसान को अपने जीवन में जोखिम जरूर लेना चाहिए क्योंकि अगर जीत गए तो जीवन में सफल हो जाओगे और अगर हार गए तो जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अनुभव मिलेगा”
Best motivational quotes in hindi

“इस जीवन में त्याग के बिना कुछ भी पाना असंभव है क्योंकि हमें सांस लेने के लिए भी पहले अपनी सांसे छोड़नी पड़ती है”

“बीते हुए कल का पछतावा करके हम अपना अतीत नहीं बदल सकते और भविष्य की चिंता करके हम अपना भविष्य भी नहीं सवार सकते, इसलिए वर्तमान में जीना सीखिए”

“इंसान को वक्त की कीमत तब समझ में आती है जब उसके पास वक्त ही नहीं रहता”

“इंसान का अहंकार और अकड़ ही उसके सफलता की सबसे बड़ी शत्रु होती है
क्योंकि विनम्र व्यक्ति को सफलता हासिल करने में देर नहीं लगती”

“गलत औजार का इस्तेमाल करके हम एक Screw तक नहीं खोल सकते, तो फिर गलत दिशा में मेहनत करके हम अपने लक्ष्य को कैसे हासिल कर सकते हैं”

“आज हमारे हालात चाहे जैसे भी हो उन सब के जिम्मेदार हम खुद ही होते हैं”

“जीवन में सफलता पाने का एक मूलभूत नियम है कि खुद की गलतियों के साथ-साथ दूसरों की गलतियों से भी सीख लेते हुए भविष्य में आगे बढ़े”

“जिस इंसान के सर पर बड़ी जिम्मेदारियां होती है उसे इस संसार में हिसाब से रहना पड़ता है बहुत कुछ सुनना भी पड़ता है और बहुत कुछ सहना भी पड़ता है”

“इस जीवन में खुशी से जीने के भी बहाने ढूंढ लिया करो दोस्त गम का क्या है वो तो किसी भी बहाने जीवन में आ ही जाता है”

“जिस इंसान की पकड़ अपने हालात पर मजबूत होती ,है यकीन मानिए उस इंसान का जहर उगलने वाले भी कुछ नहीं कर सकते”
2022 Best Hindi Motivational Quotes

“हमारे जीवन में अनुशासन ही वो चाबी है, जिससे हम सफलता के ताले को खोल सकते हैं”

“जो इंसान अपनी आंखें मूंद कर दूसरों के इशारों पर चलता है,
उस इंसान को अंत में बहुत पछतावा होता है”

“आप जीवन में जितना ज्यादा संघर्ष करेंगे यकीन मानिए आप उतने ही ज्यादा बुलंद बनेंगे”

“इंसान का दुख कई बार हम से सिर्फ सहारा मांगता है सलाह नहीं”

“इतिहास गवाह है कि इंसान को विरासत में सिर्फ गद्दी मिल सकती है अच्छी बुद्धि नहीं”

“हमारी आंखें बंद कर लेने से हमारे जीवन में आने वाली समस्याएं समाप्त नहीं होगी,
हमें अपनी आंखों को खोल कर ही उस समस्या का समाधान निकालना होगा”

“बेवजह खुश रहने के भी बहाने ढूंढ लिया करो दोस्त,
क्योंकि इस दुनिया में खुशियां बहुत महंगी मिलती है”

“अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए वक्त का इंतजार मत करो,
खुद में बदलाव लाना वक्त के हाथ में नहीं तुम्हारे हाथों में है”

“गुरु हमें केवल ज्ञान और उच्च शिक्षा दे सकते हैं पर,
अपने जीवन में उस शिक्षा और ज्ञान का उपयोग कैसे करना है ये हम पर निर्भर करते हैं”

“कभी कभी खुद को हमेशा ज्यादा महत्व देना चाहिए,
क्योंकि आप अगर दूसरों को ज्यादा महत्व दोगे तो अपना आत्मसम्मान खो दोगे”

“वह व्यक्ति कभी आप की कीमत नहीं जान पाएगा जिसके लिए आप हमेशा हाजिर रहोगे”

“माना कि आज वक्त बुरा है हो सकता है कल अच्छा वक्त भी आएगा,
यह वक्त ही तो है मेरे दोस्त रुक थोड़ी ना जाएगा”
Best motivational quotes in hindi on success

“इस संसार में हमेशा हैसियत से बड़ा इंसानियत का कद होता है”

“चाहे हमारी परिस्थिति कैसी भी हो किसी को इतनी हिम्मत और इजाजत मत देना,
कि वो हमारे सारे सपनों को खत्म कर दें”

“बीते हुए बुरे समय पर पछताने से तो बेहतर है कि हम
अपने आने वाले कल को बेहतर करने के लिए दिन रात मेहनत करें”

“भले ही मेरी किस्मत में सफलता ना लिखी हो पर मेरी मेहनत से मुझे भविष्य में सफलता जरूर मिलेगी”

“मुस्कुराता हुआ चेहरा हमारी शान को बढ़ाता है और मुस्कुरा कर किया गया हर काम हमारी पहचान और नाम बढ़ाता है”

“अगर जीवन में अकेले नहीं रहना चाहते हो
तो खुद से दोस्ती करने की आदत डाल लो”

“भविष्य में सफलता उन्हीं को हासिल होती है,
जो अपने वर्तमान के समय का सही इस्तेमाल करते हैं”

“जीवन का हर खेल जीत जाएं यह जरूरी नहीं पर
अपनी हार से कुछ ना कुछ सीख जाएं ये जरूरी है”

“जीवन में सबसे ज्यादा सुखी वही लोग होते हैं,
जिन्हें अकेले रहने की कला आती हो”

“प्रेम पीपल का वो बीज होता है जो वहां पर उगता है,
जहां पर उसके उगने की कोई संभावना नहीं होती”

“हमारा अकेलापन कोई सजा नहीं बल्कि एक मौका होता है,
ताकि हम बिना किसी रूकावट के अपने लक्ष्य की ओर सदैव बढ़ते रहें”

“जो अपनी मंजिल के अंधेरों से हार मान लेते हैं ,
उन्हें अपनी मंजिल की रोशनी कभी नहीं मिलती”
2022 Student motivational quotes in hindi

“हमारे जीवन में संकट के तूफान हमेशा नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं आते,
कुछ तूफान हमारे जीवन के रास्तों को साफ करने के लिए भी आते हैं”

“हमेशा याद रखना कि जीवन कभी खुशहाल नहीं होता,
हमें अपने जीवन को खुद ही खुशहाल बनाना पड़ता है”

“हमारे जीवन की ख्वाहिशें अधूरी ही सही पर उन ख्वाहिशों को पूरा करने की कोशिशें हम पूरी करते हैं”

“अपने जीवन में की गई गलतियों को बेशक भूल जाना चाहिए,
पर उन गलतियों से मिले सबक को जीवन भर याद रखना चाहिए”

“हर किसी में कमियां ढूंढने में कोई बुराई नहीं है
पर इसकी शुरुआत हमेशा खुद से होनी चाहिए”

“हमारा भविष्य कभी उज्जवल हो पाएगा जब हम आज संघर्ष करने के लिए अपना हौसला बुलंद कर पाएंगे”

“जो इंसान आप में हमेशा उस कमी को निकालें जो आप में है ही नहीं,
उस इंसान से हमेशा दूरी बनाकर रखने में ही भलाई है”

“अपनी जिंदगी के हर लमहे को मुस्कुरा कर जीना सीख लो,
क्योंकि इस जिंदगी का कोई भरोसा नहीं”

“हर इंसान की छोटी बातें हमेशा महत्वपूर्ण नहीं होती
पर कुछ महत्वपूर्ण लोगों की की गई बातें छोटी नहीं होती”

“अगर लोगों को परखने का प्रयास करोगे तो कोई भी अपना नहीं लगेगा
पर अगर उन्हें समझने का प्रयास करोगे तो कोई भी पराया नहीं लगेगा “
“पैसा ही नहीं एकमात्र measurement है सफलता की”
Best success motivational quotes in hindi
“अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो कोई और क्यों करेगा”
“उच्च शिक्षा और सही मार्गदर्शन के बिना हम जीवन में अपने लक्ष्य कभी नहीं हासिल कर सकते”
“अपने जीवन में जब तक हम दूसरों की सफलताओं को देख कर जलते रहेंगे
तब तक हम जीवन में कभी भी सुख शांति और समृद्धि को हासिल नहीं कर पाएंगे”
“जिनके सफर खूबसूरत होते हैं वो मंजिल के मोहताज नहीं होते”
“ऊपरवाला हर किसी को इस दुनिया में एक खास मकसद से भेजता है
इसलिए अपने बीते हुए कल का रोना छोड़िए और अपने आने वाले कल के निर्माता बनिए”
“लोगों के अपमान और उनकी कड़वी बातें सुनकर अपने मंजिल को ना छोड़े, क्योंकि जब मंजिल मिल जाती है तो अपमान करने वालों की सोच भी बदल जाती है”
“जीवन के रास्ते में रुकावटें तो सिर्फ जिंदा इंसानों के सामने ही आती है, मुर्दों के लिए तो सारा संसार रास्ता छोड़ देता है”
“अगर दूसरे इंसान की तकलीफ देखकर भी आपको तकलीफ महसूस होती है तो इस बात को समझ जाना कि ऊपर वाले ने आप को इंसान बना कर सही काम किया है”
“जिस काम को करने के लिए लोग आपका साथ देना छोड़ दें, तब समझ लेना कि उस काम को करने के लिए आप अकेले ही काफी है”
“उच्च विचारों की ताकत सबसे ज्यादा ताकतवर होती है जिस इंसान के विचार उच्च हो उसे इस संसार में कोई नहीं हरा सकता”
Latest motivational quotes in hindi
“अगर कुछ सीखना है तो अपने बीते हुए कल से सीखो क्योंकि बीते हुए कल से बड़ा गुरु कोई नहीं होता”
“असफल इंसान संसार के खौफ से अपने निर्णय बदल देते हैं,
तो दूसरी तरफ सफल लोग अपने निर्णय से इस संसार को ही बदल देते हैं”
“संभव की सीमा को जानने का मात्र एक ही उपाय है कि हम अपनी कड़ी मेहनत और लगन से असंभव की सीमा से भी आगे निकल जाए”
“विश्वास में बहुत ताकत होती है इसलिए जीवन में आने वाली परिस्थितियों से हताश मत होइए ऊपर वाले पर विश्वास रखिए”
“एक धैर्यवान पुरुष के जीवन में चाहे कितनी भी विचलित करने वाली परिस्थितियां क्यों ना आ जाए
पर धैर्यवान पुरुष कभी विचलित नहीं होता”
“सफलता यूं ही नहीं मिलती दिन रात की कड़ी मेहनत और खून पसीने से लिखनी पड़ती है हमें अपने जीवन में सफलता की किताब”
“अपने लक्ष्य के लिए सकारात्मक सोच ही हमारे सफलता की सबसे पहली सीढ़ी होती है”
“जीवन में कई बार सफलताएं सही निर्णय लेने से नहीं बल्कि तुरंत निर्णय लेने से मिलती है”
“हमारी असली सुंदरता हमारे ज्ञान और व्यक्तित्व में छुपी होती है”
“मुश्किल कोई आ जाए तो डरने से क्या होगा,
जीने की तरकीब निकालो मर जाने से क्या होगा”
“जिनके कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ लदा होता है,
उनके पास रोने और टूटने का समय नहीं होता”
“कहते हैं काला रंग अशुभ होता है पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है”
Conclusion
आशा करता हूं कि हमारा आज का यह आर्टिकल best hindi motivational quotes आप लोगों को पसंद आया होगा और इस लेख से आप लोगों को प्रोत्साहन भी मिला होगा अगर इस लेख को लेकर आपके कोई सुझाव या कमेंट है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं हमारे पाठकों द्वारा किए गए कमेंट से हमें काफी प्रोत्साहन मिलता है और यह लेख अगर आप लोगों को पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले.
धन्यवाद्
Read More
150+ Struggle Motivational Quotes In Hindi
101+ Inspiring quotes in hindi
Latest Hindi quotes on success
101+ Best Quotes In Hindi On Life
100+ Personality quotes in hindi
Beautiful Hindi Quotes on Happiness