आज हम आप लोगों के लिए प्यार के रिश्ते में और ज्यादा मधुरता लाने के लिए कुछ चुनिंदा और बेहतरीन Love quotes in hindi का कलेक्शन लेकर आए हैं। हर किसी को अपने जीवन में कभी ना कभी प्यार होता है पर प्यार एक ऐसा एहसास है जो हर किसी को जीवन में नहीं मिल पाता.
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से प्यार करते हैं और उसे अपनी मन की बात या अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते जिस वजह से हमारा प्यार अधूरा रह जाता है। अगर आप भी सच्चे दिल से किसी से प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आपका प्यार आपके साथ जीवन भर रहे तो बिना देरी किए अपने प्यार का इजहार उससे कीजिए और अगर आपके पास अपने प्यार का इजहार करने के लिए लफ्ज़ नहीं है तो आज के हमारे love quotes इसमें आपकी काफी मदद करेंगे
Love Quotes In Hindi

“याद उसे करो, जो अच्छा लगे
प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं
दिल से सच्चा लगे”

“झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं”

“पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है
वो अपना हो न हो, दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है”

“उदास न होना हम आपके साथ है
नज़र से दूर पर दिल के पास है
पलकों को बंद कर के दिल से याद करना
हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है”

“जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं”

“हर फ़िज़ा में तेरा रंग है तू दूर रह कर भी मेरे संग है
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से”

“जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते
दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते
कुछ रिश्ते अनमोल होते है
इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते”

“दुआ करते है रब से हम युही साथ रहेंगे
प्यार के इस रिश्ते को ईमानदारी से निभाएंगे
माना जिंदगी के राहों मे कुछ काँटे भी मिलेंगे
काँटों पर भी फूल समझकर चलते रहेंगे”

“तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई
तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई
चलो वादा रहा भूल जाना हमें
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई”
रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी

“सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया
इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ”

“”गलती हुई कभी हमसे तो नाराज ना होना
किस्मत से मिल गए हो तुम, मिलके फिर जुदा ना होना
बहूत दर्द सहा है इस दिल ने आपके बिना
सालो बाद मिले हो, अब हमसे कभी दूर ना जाना”

“लोग कहते है
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो
वो प्यार की कदर नहीं करता
पर सच तो यह है की
प्यार की कदर जो भी करता है
उसे कोई प्यार ही नहीं करता”

“नजर का नजर से मिलना कभी प्यार नही होता
कही पर रुक जाना किसी का इंतजार नही होता
प्यार तो तब तक नही होता
जब तक उसका इजहार नही होता”

“आखिर कैसे छोड़ दू
तुझसे मोहब्बत करना
तू किस्मत में ना सही
दिल में तो है”

“रात कट नहीं रही, समझ नहीं आया की तनहा रात है या मैं ?”

“दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे
यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे”

“मुझे इस बात का गम नही की
बदल गया जमाना
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो
कही तुम ना बदल जाना”

“लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो, यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो”

“इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता
तो दूर रहकर भी यूँ तू पास नही होता
इस दिल मे तेरी चाहत कुछ ऎसी बसा ली है
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता”

“किसी को अपनी पसंद बनाना
कोई बड़ी बात नहीं
पर किसी की पसंद
बन जाना बहुत बड़ी बात है”

“साथ चलने के लिए साथी चाहिए
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए
जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए
और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए”
True love quotes in hindi

“मेरी ज़िन्दगी में आ कर तुमने मेरी ज़िन्दगी को खुशियों से भर दिया
बहुत खुशनसीब हूँ मैं, जो रब ने तुम्हे मेरी किस्मत में लिख दिया”

“हर किसी को उतनी जगह दो दिल में
जितनी वो आपको देता है
वरना या तो खुद रोओगे या
वो आपको रुलाएगा”

“मरने वाले तो एक दिन,
बिना बताये मर ही जाते है
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा
किसी और को चाहते है”

“दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे,
शिकायत तक न कर सके,
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको,
कोई और नहीं कर सकता”

“लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते,
मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था”

“थाम लूँ तेरा हाथ और
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ
जहा तुझे देखने वाला
मेरे सिवा कोई और ना हो”

“लाइफ के हर मोड़ पर ताना बहार वालो ने कम घर वालो ने ज्यादा दी
तू आया बनके मेरा फ़रिश्ता सबकी बोलती बंद कर दी”

“बहुत खूबसूरत होती है
एक तरफ़ा मोहब्बत
न शिकायत होती है
न कोई बेवफाई
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है.
मुस्कुराओ तो लोग जलते है, तनहा रहो तो सवाल करते है”

“तस्वीर थोड़ी धुंधली हो गई है,
लेकिन इश्क की यादें आज भी ताज़ी है”

“कुछ लिख नही पाते, कुछ सुना नही पाते
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते
वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे
वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते”

“इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे
इश्क वो है जो तुझे किसी
और का ना होने दे”

“प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई”
Love quotes in hindi with images

“उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है”

“थोड़े नादान थोड़े बदमाश हो तुम
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी
जान हो तुम”

“करनी है खुदा से दुआ की
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू
या फिर ज़िन्दगी न मिले”

“दिल पूछता है दिल से बोल क्या लिखूं
उनको इश्क़ लिखूं या ज़िंदगी लिखूं”

“आज हर एक पल खुबसूरत है
दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है”

“तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है
दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है
तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं
क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है”

“दिल में हमने तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है
ना थोड़ी ना तमाम लिखी है
कभी हमारे लिये भी दुआ कर लिया करो सनम
हमने तो हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है”
“बस एक इश्क़ में ही जज़्बात है
बाकी सब इधर उधर की बात है”
“तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है”
“हम एक दूसरे से ऐसे जुड़े है जैसे,
हिंदी उर्दू से और उर्दू हिंदी से जुड़े है”
“इश्क मे मौत से डरता कौन है
प्यार तो हो जाता है करता कौन है
आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान
और आप कहते हो की
आपकी फिकर करता कौन है”
“कोई भी इंसान
उसी व्यक्ती की बाते
चुपचाप सुनता है
जिसे खो देने का डर उसे
सबसे ज्यादा होता है”
Emotional love quotes in hindi
“तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी
तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी”
“सबसे हसीन इश्क़ नज़रों से की जाती है
कभी कभी लोग अपने आप से रूठ जाते है किसी और को मानते मानते”
“उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी”
“इस ज़माने से बहुत अलग हो आप
वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप
हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है
जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप”
“सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये”
“एक फूल कभी दो बार नही खिलता
ये जनम बार बार नही मिलता
जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग
मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता”
“किसी को चाहो तो
इस अंदाज से चाहो की
वो तुम्हे मिले या न मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले
तो तुम याद आओ”
“वो सोचते हैं की लडने से और
बात न करने से लोग भूल जाते हैं
मगर उन्हें नहीं पता की लडने से प्यार बढता है
और बात न करने से बेचैनी बढती है”
“बाहों में उनके मैं खोने लगा,
प्यार हमको बेपनाह होने लगा”
“लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी
आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे
मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे”
Romantic love quotes in hindi
“मोहब्बत करने वाले को
इनकार अच्छा नहीं लगता
दुनियावालों को
इक़रार अच्छा नहीं लगता
जब तक लड़का लड़की भाग ना जाये
घरवालों को प्यार सच्चा नहीं लगता”
“जब कोई इतना खास बन जाए
उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी के लिए
इससे पहले के उसकी
माँ किसी और की सास बन जाये”
“एक वक़्त था जब मरने की दुआ करती थी, अब किसी के लिए और किसी के साथ जीने की इच्छा होने लगी है”
“ना चाहो किसी को इतना की
चाहत आपकी मजबूरी बन जाये
चाहो किसी को इतना की
आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये”
“आसमान से ऊँचा कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है
पर आप से प्यारा कोई नहीं”
“जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है
खुशी जिसे मिले वही रोता है
उम्र भर साथ निभा ना सके जो
जाने क्यों प्यार उसी से होता है”
“ऐसा प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये
हम इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये”
“ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है
ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है
तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है
मगर अपने नसीब से डर लगता है”
“मुस्कुरा कर मिला करो हमसे
कुछ कहा और सुना करो हमसे
बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे
रोज़ बाते किया करो हमसे”
“लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी
आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे,
मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे”
Best Love Quotes In Hindi
“तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगी
चाहे कितनी भी मुसीबत आए
मैं तेरा साथ कभी न छोड़ूंगी”
“न हो पायी आप से बाते
याद आती है वो सब मुलाक़ातें
अब गुज़रते है न दिन, न राते
जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते”
“जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है
खुशी जिसे मिले वही रोता है
उम्र भर साथ निभा ना सके जो
जाने क्यों प्यार उसी से होता है”
“कैसे कहू की अपना बना लो मुझे
निगाहों मे अपनी समा लो मिझे
आज हिम्मत कर के कहता हुँ
मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे”
“तू मुझे छोड़ दे तो गम नहीं, बस मेरी जिंदगी उस पल ही खत्म हुई
फिर लौट के मेरे पास मत आना, मैं रहूंगी नहीं तेरे लिए जाना”
“वो सोचते हैं की लडने से और
बात न करने से लोग भूल जाते हैं
मगर उन्हें नहीं पता की लडने से प्यार बढता है
और बात न करने से बेचैनी बढती है”
“उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी”
“सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये”
“बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके,
खयालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर,
किसी और को देख के मुस्करा न सके”
“इश्क क्या जिन्दगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता हैं”
“पता है हमें प्यार करना
नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ
तुमसे किया है”
Saddest Love Quotes In Hindi
“क्या तुमने कभी सोचा है,
जब तुम किसी और से,
बात करते हो तो,
हमें कितनी जलन होती होगी”
“आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,
आपका दीदार करते है”
“बचपन के खिलौने सा,
कहीं छुपा लूँ तुम्हें
आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं
और पा लूँ तुम्हे”
“जब आपका सबसे करीबी
व्यक्ति आप पर गुस्सा करना
छोड़ दे तो समझ ले की
आप उसे खो चुके है”
“जिंदगी में अक्सर कुछ लोग
ऐसे भी मिल जाते हैं
जिसको बस चाहा जा सकता है
पाया नहीं
क्योंकि वो किसी और की
किस्मत में होते हैं”
“अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना”
“मुझे नहीं पता इश्क क्या है
वो दिख जाता है
और मुझे सुकून मिल जाता है”
“दुवा करते है रब से हम युही साथ रहेंगे
प्यार के इस रिश्ते को ईमानदारी से निभाएंगे
माना जिंदगी के राहों मे कुछ काँटे भी मिलेंगे
काँटों पर भी फूल समझकर चलते रहेंगे”
“काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो
वो जब जब सोये ज़मीन पर
मेरे सीने से लगा उनका सर हो”
“जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो
उसे सिर्फ चाहना
प्यार मत करना.. क्योंकि
प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन
चाहत कभी ख़त्म नहीं होती”
“कुछ तो है तुमसे मेरा खास रिश्ता
वरना गैर तो इतने याद नहीं आया करते”
“अपनी निगाहों से न देख खुदको
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू
मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा”
Image love quotes in hindi
“जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से
रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से
और अपने शुरू होते है आप से”
“मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है”
“सच्चा प्यार चाहे पल दो पल के लिए हो
पर एहसास जिन्दगी भर के लिए दे जाता है”
“क्या बात है
बड़े चुप चाप से बैठे हो
कोई बात दिल पे लगी है
या दिल कही लगा बैठे हो”
“तू है मेरी मंजिल और
मंजिल से है हमे मोहब्बत
बस तुझे ही पाना है
करते रहते हैं दिन रात बस ये ही दुआ”
“जरूरी तो नहीं कि नजदीकियां में ही प्यार हो
फासलों में भी इश्क बुलंदियां देखी है हमने”
“चमन को सजाए बहुत दिन हुए
तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए
किसी दिन अचानक चले आओ तुम
हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए”
“वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है और
हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है”
“चाहे जो हो हम रिश्ता निभाएंगे
हम वो इंसान हैं
जो बेवफाओं से भी वफ़ा करते हैं
पर तुम तो सच्चे वफादार हो”
“दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के लिए
हर कोई रोता नहीं आँसू बहाने के लिए
रुठने का मज़ा तो तब आता है
जब कोई अपना होता है मनाने के लिए”
“मेरे लिए हर खुशी का
एक ही मतलब है
और वो है
तुम्हारा साथ होना”
“दिल पर लिखे थे जो, वो लफ्ज उसके थे
आँखों में सजाये थे जो, वो ख्वाब उसके थे
जब हमने पूछा उनसे, कितना प्यार है हमसे
मर जायेंगे तुम्हारे बिना, ये अल्फाज उसके थे”
“हो कितनी ही मुश्किल
साथ ना छोड़ेंगे तेरा
इस जहाँ में भी और उस जहाँ में भी
होगा दोनों का साथ हमारा”
Love quotes in hindi for couples
“कल रात मेरी आँख से एक आँसू निकल आया
मैने उस से पूछा तू बाहर क्यों आया
तो उसने मुझे बताया की
तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया
की चाहकर भी में अपनी जगह न बना पाया”
“धड़कन के भी कुछ वसूल होते है साहेब
यूँ ही हर किसी के नाम से तेज नहीं होती”
“जब छोटे थे तब हर बात भूल जाया करते थे
तब दुनिया कहती थी की याद करना सीखो
अब बड़े हुए तो हर बात याद रहती है
तो दुनिया कहती है की भूलना सीखो
कैसी अजीब दुनिया है”
“तुम थे तुम हो तुम ही रहोगे
कुछ इस तरह मोहब्बत है तुमसे”
“जो तुम्हारी कदर करता हो उसकी कदर करना शुरू करो
ज़िंदगी जीने में आसानी हो जाएगी”
“जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे
याद उन्हें दिन-रात किया करते थे
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता
जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे”
Conclusion
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा पेश किया गया है love quotes in hindi आप लोगों को काफी पसंद आया होगा और इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी अपने प्यार का इजहार आसानी से हीन कोर्स मदद से कर सकें अगर हमारे इस लेख को लेकर आपके कुछ सुझाव या कमेंट है तो वह भी हमारे साथ साझा करना ना भूलें हमारे पाठकों द्वारा किए गए हर कमेंट से हमें प्रेरणा मिलती है ताकि हम और बेहतर कोट्स को प्रकाशित कर सकें
धन्यवाद
Read More –
101+ Motivational quotes in hindi for life
101+ Inspiring quotes in hindi
Best Hindi Motivational Quotes To Start A Great Day
Latest Hindi quotes on success
101+ Best Quotes In Hindi On Life