हिंदी थॉट्स

हर कोई चाहता है कि उसका दिन अच्छा गुजरे और उसे हर काम में सफलता मिले और हर दिन की शुरुआत अगर एक अच्छे thought of the day in hindi के साथ हो जाए तो फिर हमारा दिन एक बेहतरीन दिन साबित होता है, क्या आप भी चाहते हैं कि आपका दिन एक बेहतरीन दिन की तरह गुजरे और आपको आपके हर काम में सफलता मिले तो आपको भी आपके दिन की शुरुआत एक अच्छे thoughts के साथ करना चाहिए और इसीलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा और बेहतरीन thought of the day लेकर आए हैं जिससे आपका दिन एक सफल दिन के रूप में गुजरे और अगर आप चाहें तो इस thought को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करके उनके दिन को भी खुशनुमा बना सकते हैं.
जब भी कोई इंसान अपने दिन की शुरुआत एक अच्छे सुविचार या Hindi Thought के साथ करता है तो उसके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वह हर चीज को एक पॉजिटिव नजरिए के साथ देखता है और यही एक वजह है कि जब दिन की शुरुआत एक सकारात्मक विचार साथ होती है तो हमारा दिन भी पॉजिटिव ही गुजरता है और अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दिन पॉजिटिव गुजरे तो हमारे इन थॉट्स को जरुर पढ़े और अपने दिन की शुरुआत एक पॉजिटिव नजरिए के साथ करें.
Inspirational Thought of The Day In Hindi

“जीवन में हारता वो है जो शिकायत बार-बार करता है,
और जीतता वही है जो कोशिशें हजार बार करता है”

“अगर जीवन में अकेलापन है तो उसे एक वरदान समझो,
जो कि परमात्मा ने तुम्हें खुद में सुधार लाने का,
थोड़ा सा अधिक समय दे दिया है”

“जिनके पास इरादे होते हैं,
उनके पास बहाने नहीं होते हैं”

“कठिन परिस्थितियों में समझदार आदमी,
रास्ता खोजता है,
और कमजोर आदमी बहाना”

“जीवन में बदलाव के लिए समय का इंतजार मत करो,
बदलाव समय के हाथ में नहीं हमारे हाथों में होता है”

“किस्मत भी बादशाह उसी इंसान को बनाती है,
जिसमें खुद कुछ करने का हुनर और जज्बा होता है”

“जीवन में अपना बोझ खुद ही उठाना सीखो,
क्योंकि अगर दूसरों के भरोसे बैठोगे तो हमेशा ठोकर ही खाओगे”

“जो इंसान अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उस इंसान को इस संसार में कोई नहीं हरा सकता”

“हर इंसान को हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं होता,
हमारे बारे में जिसे जो सोचना है, सोचने दो”

“हमारा दिमाग ही हमारी सबसे बड़ी समस्या है,
ये उन बातों को पकड़ – पकड़ कर लाता है जो बेवजह होती है”
Motivational Thought Of The Day In Hindi

“हमारा शान एवं स्थिर दिमाग ही,
हमारे जीवन की हर जंग का ब्रह्मास्त्र है”

“हमारे जीवन में ऐसी कोई बाधा या समस्या नहीं होती,
जिससे हम प्रेरणा ना ले सके”

“तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तो तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी”

“जीवन में पैसा तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीज आपको सस्ती ना लगने लगे,
फिर चाहे वह सामान हो या सम्मान”

“हमारी एक इच्छा कुछ भी नहीं बदल सकती,
पर हमारा एक निर्णय बहुत कुछ बदलता है,
लेकिन हमारा एक दृढ़ निश्चय सब कुछ बदल कर रख देता है”

“हमारी मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है,
और हमारा भाग्य लिफ्ट की तरह,
लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है,
पर सीढ़ियां हमेशा ऊंचाई की तरफ ले जाती है”

“अगर हम उस चीज के लिए नहीं लड़ सकते,
जो हमे चाहिए,
तो फिर उस चीज के लिए हमें रोना भी नहीं चाहिए”

“हमेशा अकेले चलने वाला व्यक्ति घमंडी नहीं होता,
क्योंकि कुछ लोग अकेले ही “सक्षम” होते हैं,
किसी भी काम को कर दिखाने के लिए”

“जब भगवान रात को पेड़ पर सो रहे पंछियों को नीचे नहीं गिरने देता,
तो जरा सोचिए वह भगवान हमें कैसे बेसहारा छोड़ सकता है”

“मुश्किलों से लड़ने वाला सफलता को पाता है,
और बैठकर बहाने बनाने वाला वही तो वहीं रह जाता है”
Thought Of The Day In Hindi For Students

“अपने मन में सोचे हुए काम को किसी के सामने जाहिर नहीं करना चाहिए,
बल्कि उस काम को समय रहते हुए सफलतापूर्वक करना चाहिए”

“अगर जीवन में कुछ बनना ही है तो समुद्र जैसा बनो,
ताकि लोगों के पसीने छूट जाए तुम्हारी गहराई नापते नापते”

“धोखा, बहाने और झूठ हमें कुछ पल की खुशी जरूर देगा,
पर भविष्य में हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी”

“एक बात हमेशा याद रखना,
हमेशा फोकस खुद पर करो,
जब तक दुनिया तुम पर फोकस करने ना लग जाए”

“हमारी मेहनत का फल,
और जीवन की समस्याओं का हल,
देर से ही सही पर मिलता जरूर है”

“अगर आपकी खराब परिस्थिति के बावजूद भी,
कोई इंसान आपका साथ दे रहा है,
तो उसकी इज्जत कीजिए”

“हमेशा अपनी कल्पनाओं को,
अपने जीवन का मार्गदर्शक बनाइए,
अपने अतीत को नहीं”

“हमारे जीवन में असफलता की उत्पत्ति उस समय होती है,
जब हम जीवन में प्रयास करना बंद कर देते हैं”

“जिस प्रकार मेहनत और श्रम से,
हमारा शरीर मजबूत और बलवान होता है,
ठीक उसी प्रकार जीवन में आ रही कठिनाइयों से,
हमारा मस्तिष्क सुदृढ़ होता है”

“जीवन में किसी के लिए भी खुली किताब मत बनिए,
ये टाइम पास का दौर है दोस्त, हर कोई पढ़ कर फेंक देगा”
Thought Of The Day In Hindi Life

“लाख जमाने भर की डिग्रियां भी हो अगर हमारे पास,
पर अगर हम किसी भी तकलीफ ना पढ़ सके तो अनपढ़ हैं हम”
“किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है,
यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती है,
सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार-बार,
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है”
“जन्नत में सब कुछ है मगर मौत नहीं,
धार्मिक किताबों में सब कुछ है मगर झूठ नहीं,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन सुकून नहीं,
इंसान में सब कुछ है मगर सब्र नहीं”

“सबको गिला है कि हमें बहुत कम मिला,
जरा सोच कर देखिए जितना आपको मिला,
उतना कितनों को मिला”
“यह माना कि जिंदगी काँटों भरा सफर है,
इससे गुजर जाना ही असली पहचान है,
बने बनाये रास्तों पर तो सब चलते हैं,
पर खुद के रास्ते जो बनाये वही तो इंसान है”
“हम अपनी मुठ्ठी में आज रखते है,
दूसरों से थोड़ा अलग मिजाज रखते है,
माना लोगो के जज्बात बदलते रहते है,
फिर भी इंसानियत पर विश्वास रखते है”

“उड़ा देती है नींदे कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता”
“जीवन में धन की प्राथमिकता इतनी बढ़ गई है,
कि लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए,
धर्म और मानवता को ताक पर रख देते है”
“इंसान तब समझदार नहीं होता,
जब वह बड़ी-बड़ी बातें करने लग जाए,
बल्कि समझदार तब होता है,
जब वो छोटी-छोटी बातों को समझने लग जाए”

“शिकवे और शिकायत तो सभी के पास हैं,
पर अगर जिंदगी में मस्त होकर जीना चाहते हो,
तो शिकायत करने की आदत छोड़ दो”
“जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है,
जिसे सरल शब्दों मे उसे आज कहते हैं”
“लक्ष्य सही होना चाहिए,
क्योंकि काम तो दिमक भी दिन रात करते हैं,
पर वे निर्माण नहीं, विनाश करते है”
Today thought of the day in hindi

“सलाह से तो हमें सिर्फ रास्ते मिलते हैं,
मंजिल तक पहुंचने के लिए खुद ही मेहनत करनी पड़ती है”
“जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे,
तब तक तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जितना सदा,
असंभव बना रहेगा”
“सफलता को सिर पर चढ़ने ना दो,
और असफलता को दिल में उतरने ना दो”

“मैंने सिक्कों का मोल नहीं जाना था,
किसी ने मेरे सामने हाथ फैलाया तो मालूम हुआ”
“जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं”
“सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर,
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है”

“इंसान को हर चीज की कीमत,
वक्त आने पर ही पता चलती है”
जहाँ प्रयत्नों की ऊँचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीब को भी झुकना पड़ता है

आपका बीता हुआ कल सिर्फ आपके दिमाग में है,
पर आपका आने वाला कल आपके हाथ में है
“जीवन में सुखी रहने के लिए,
दो शक्तियों का होना जरूरी है,
पहली सहन शक्ति और दूसरी समझ शक्ति”
“असफलता के बाद हौसला रखना आसान है,
लेकिन सफलता के बाद नम्रता रखना उतना ही कठिन है”

“कभी कभी जीवन में दिशा बदल कर भी देख लेना चाहिए,
क्योंकि जीवन में हर बार एक ही जगह बैठना,
एक बेहतरीन तरीका नहीं होता”
“किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है जो वक्त और लोग सिखाते हैं”
“चुप हो जाना हर बार डरना नहीं होता,
पत्तों का झड़ जाना पेड़ का मरना नहीं होता”
Thought of the day in hindi with meaning

जिंदगी गुजर रही है इंतहानों के दौर से,
एक जख्म उभरता नहीं कि दूसरा आने की जिद करता है
समय हमेशा आपके साथ होता है,
वह बुरा या अच्छा यह आपके कर्म तय करते है
असफलता के कई कारण होते है,
हमेशा खुद को ही जिम्मेदार नही मानना चाहिए
अपना काम छोड़कर दूसरो को खुश करने में लगे रहना,
असफलता और दुःख दोनों देता हैं

“जीवन में आने वाली चुनौतियां ही,
हमारी जिंदगी को रोमांचक बनाती है,
और इन्हीं चुनौतियों से हमारी जिंदगी के महत्व का निर्माण होता है”
फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन अच्छे व्यक्तित्व को अच्छाइयां हर दिशा में फैलती है
खुद भुखा रह कर किसी को खिलाकर तो देखिए,
कुछ यू इंसानियत का फर्ज निभा कर तो देखिए
जो जितना बुद्धिमान और समझदार होता है,
उसका स्वभाव उतना सरल और शांत होता है
लोग सोचते है पैसे से सब कुछ मिलेगा,
शांति पाने के लिए जिन्दगी में ईमानदार होता पड़ता है
Final Words
मुझे पूरी उम्मीद है कि आज का हमारा आर्टिकल थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी, thought of the day in hindi आपको काफी पसंद आया होगा और इसे आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे. हम में से हर किसी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए और तरक्की करने के लिए समय-समय पर कुछ ऐसे सुविचार की आवश्यकता होती है जिनसे हमारा आत्मविश्वास बढ़ सके और हम अपने जीवन में आ रही कठिनाइयों को आसानी से सुलझा सकें पर कई बार जीवन में आ रही समस्याओं से हम इतने परेशान हो जाते हैं कि हमारा मन और मस्तिष्क निराशा की ओर बढ़ने लगता है.
अगर आप भी ऐसी परिस्थिति में हैं तो हमारी सलाह यही होगी कि किसी भी समस्या का समाधान निराश होकर नहीं निकाला जा सकता इसलिए जीवन में जो भी समस्याएं हैं उनका डटकर सामना कीजिए और अगर आपको सकारात्मक सोच की जरूरत है तो हमारे आर्टिकल को डेली पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल को हम डेली अपडेट करते हैं.
अगर हमारा आर्टिकल को लेकर आपके कोई सुझाव हैं जो आप हम तक पहुंचाना चाहते हैं या आपके कोई कमेंट है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन पर कमेंट करके हमें अपने सुझाव और कमेंट भेज सकते हैं. आपके हर सुझाव और कमेंट का जवाब हम जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे.