
एक बहुत पुरानी कहावत है कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो हमारा सारा दिन बेहतरीन गुजरता है, यानी दिन अच्छा तो शाम भी अच्छी। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी दिन की शुरुआत अच्छी हो जिससे आप दिनभर तरोताजा महसूस करें तो आप हमारे गुड मॉर्निंग स्टेटस, Good morning status in hindi के साथ अपनी दिन की शुरुआत कर सकते हैं और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि हमारे स्टेटस को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ही साझा करें ताकि उनके दिन की शुरुआत भी अच्छी हो और वे सारा दिन तरोताजा महसूस करें।
आज के हमारे इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करूंगा कि हमारे आर्टिकल हमेशा अपडेट होते रहते हैं इसलिए अगर आप भी गुड मॉर्निंग स्टेटस कि हर रोज सुबह खोज में रहते हैं तो हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़ें और अपने दिन की शुरुआत एक नई ताजगी के साथ शुरू करें।
Good Morning Status In Hindi

जन्म अपने हाथ में नहीं है,
मरना अपने हाथ में नहीं है,
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है,
मस्ती करो मुस्कुराते रहो; सबके दिलों में जगह बनाते रहो,
Good Morning
जितनी खूबसूरत ये सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो,
सुप्रभात
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये,
सुप्रभात
एक और सुबह जा रही है जिदगी की,
एक दिन और आ रहा है जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हों में,
Good Morning
मीठे बोल बोलिये, क्योंकि,
अल्फाजों में जान होती है,
इन्ही से आरती, अरदास,
और इन्ही से आजान होती है,
यह समंदर के वह मोती है,
जिनसे इंसानों की पहचान होती है,
Good Morning

“सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन,
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है,
सुप्रभात”
सुख भी बहुत है, परेशानिया भी बहुत है जिंदगी में,
लाभ है तो हानियाँ भी बहुत है,
क्या हुआ जो “भगवान्” ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर “मेहरबानिया” भी बहुत है,
Good Morning
इंसान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता है,
जिस पर लोगों की नज़र होती है,
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नही करता,
जिस पर परमात्मा की नजर होती है,
GOOD MORNING
वो कागज की दौलत ही क्या
जो पानी से गल जाये और
आग से जल जाये
दौलत तो दुआओ की होती है
न पानी से गलती है
न आग से जलती है
आनंद लुट ले बंन्दे
प्रभु की बंदगी का
ना जाने कब छुट जाये
साथ जिंदगी का
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है
Good Morning
हिंदी गुड मॉर्निंग स्टेटस

इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना,
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दो से,
इतना रहम तू मेरे भगवान मुझपे बनाये रखना,
GOOD MORNING
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
जीवन में परेशानिया चाहे जितनी हों,
चिंता करने से और ज्यादा होती हैं,
खामोश होने से बिलकुल कम,
सब्र करने से खत्म हो जाती हैं,
तथा परमात्मा का शुक्रिआदा करने से खुशियो मे बदल जाती हैं
सुप्रभात
सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है,
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है,
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है,
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं,
सुप्रभात!
फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई
सुप्रभात

कश्तिया उन्ही की डूबती है,
जिनके ईमान डगमगाते हैं,
जिनके दिल में नेकी होती है,
उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है,
GOOD MORNING
कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका
पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है
गुड मॉर्निंग!
सुप्रभात ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना,
सुप्रभात
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते,
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते,
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते,
गुड मॉर्निंग
Hindi Good Morning Status

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल,
Good Morning
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता,
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता,
सुप्रभात
बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर,
चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर,
चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र,
फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को,
करके बाधाएं सारी दूर,
सुप्रभात
पलक झुकाकर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं,
सुप्रभात

हमारी आस्था की सबसे बड़ी परीक्षा तब होती है,
जब हम जो चाहे वो ना मिले और फिर भी हमारे दिल से,
प्रभु के लिए शुक्रिया ही निकले,
शुभप्रभात,
आपका दिन मंगलमय हो
जी लो अपनी जिंदगी इस खूबसूरत वक़्त के साथ,
न जाने ये फिर आये न आये,
फूलों सी आपकी जिंदगी महके,
और ये वक़्त कभी न गुजर पाए, सुप्रभात
हर सुबह की सुरुवात आपके खुबसूरत चहरे को देख कर हो,
ये छोटी सी दुआ और खुबसूरत सी दुनिया हो,
आप मिल जाओ हमें और ये हसरत पूरी हो,
सुप्रभात
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
सुप्रभात स्टेटस इन हिंदी

इतिहास कहता है कि कल सुख था,
विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,
लेकिन धर्म कहता है कि,
अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है,
तो हर रोज़ सुख होगा
आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला,
बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए वही नूर, वही गुरुर, वही सुरूर,
और वही आपकी तरह हमसे कोसो (बहुत) दूर,
सुप्रभात
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो
सुप्रभात
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली,
कि जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो बहुत दूर तक,
देखने की कोशिश व्यर्थ है धीरे धीरे एक एक कदम चलो रास्ता खुलता जायेगा
Good Morning Status In Hindi

दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं,
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं,
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त,
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं,
गुड मॉर्निंग
मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि लोगों के दिल पर निशान बन जाये,
जीने को तो ज़िन्दगी यहां हर कोई जी लेता है,
लेकिन जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि औरों के लब की मुस्कान बन जाये
हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी
“सुप्रभात”
कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों
Good Morning
Good Morning 2 Line Status in Hindi

हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे
हर अपने को याद करना आदत है मेरी
सुप्रभात
रिश्ते हमेशा ”तितली”जैसे होते है
जोर से पकड़ो तो “मर” जाते है
छोड़ दो तो ”उड़” जाते हैं
और प्यार से पकड़ो तो उँगलियों पर
अपना “रंग” छोड़ जाते है
Good Morning
रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था
गुड मॉर्निंग
विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनियाँ में,
भी प्रकाश फैलाया जा सकता है “Good Morning”
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो

सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है
सुप्रभात
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे.
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई
Good Morning
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे,
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है,
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला,
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो
आपका ये प्यारा सा सवेरा।
Good Morning
Good Morning Whatsapp Status in Hindi
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये,
चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की,
मुस्कान भी आपकी दीवानी हो जाये,
Good Morning
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए,
हर राह आसान हो जायेगी,
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो
Good Morning
एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है,
इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय,
खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए,
आपका दिन शुभ हो,
Good Morning
प्यारी सी सुबह में प्यारे से ? पंछी,
प्यारी सी किरणें, प्यारी सी ओंस की बूँदें,
प्यारी सी ठंडी सी हवाओं के साथ,
एक प्यारे से दोस्त का प्यारा सा दिन जाये!
Good Morning
हर पल आपको खुशियों की सौगात मिले,
नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले,
मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी,
मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले
Good Morning
किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किये बैठे हैं,
जो लोग कहते है खुदा कण-कण में है,
वही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे लिये बैठे हैं
सुप्रभात,
आपका दिन मंगलमय हो
Hindi Good Morning Status For Friends & Family
सूरजतू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर,
तो उनको मेरा सलाम देना
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.
खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है,
वरना गलती निकालने वालों को तो ताजमहल में भी कमी नजर आती है,
“सुप्रभात”
आपका दिन शुभ हो
काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा,
सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई,
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे,
Good Morning
जब तुम्हारा जन्म हुआ था,तब तुम रोये थे,
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए,
और तुम जश्न मनाओ,
“सुप्रभात”
प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हँसते रहें अपनों के साथ।
सुप्रभात और मंगलमय गुड मॉर्निंग सन्देश एंड स्टेटस
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित
करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा.
मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करें,
दिल हो परेशान तो जज़्बात क्या करें,
तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं किया,
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें,
Good Morning
जिंदगी का मिलना किस्मत की बात है,
मौत का मिलना वक्त की बात है,
परंतु मौत के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा रहना,
एहि ज़िंदादिल लोगों की पहचान है
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो
दांतों को बराबर घिस डालने का;
मोती के माफ़िक चमका डालने का;
हाथ में एक कप चाय लेने का;
और सभी दोस्तों को बोल डालने का।
सुबह हो गई मामू,
गुड वाली मोर्निंग
Conclusion
मैं पूरी उम्मीद के साथ कह सकता हूं कि आज के हमारे good morning status in hindi आप लोगों को काफी पसंद आए होंगे और आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करेंगे, ताकि उनके दिन में भी एक नई उमंग आ जाए। दोस्तों आज के इस पोस्ट को समाप्त करने से पहले मैं आप सभी से निवेदन करूंगा कि अगर आप लोगों को हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया जैसे कि पिंटरेस्ट, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें.
Good Morning quotes in hindi with images (2023 Updated)
Love status in hindi, लव स्टेटस इन हिंदी
hindi attitude status for FB (Facebook) | Latest attitude status
(Latest 2023) life status in hindi |लाइफ स्टेटस इन हिंदी | रॉयल स्टेटस