ज़िन्दगी के लिए मोटिवेशनल कोट्स
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सबका, आज के हमारे इस लेख में हम आपकी और हमारी जिंदगी से जुड़े कुछ चुनिंदा और लाजवाब रियल लाइफ कोट्स इन हिंदी, Real life quotes in hindi का संग्रह लेकर आए हैं, यह बात तो हर कोई जानता है कि जिंदगी एक ऐसा तोहफा है जो ऊपर वाला हर किसी को नहीं देता इसलिए चाहे कुछ भी हो हमें जिंदगी को एक अच्छे तरीके से जीना चाहिए, हमारे जीवन में आने वाले हर किसी से हमें बड़े ही प्यार और मोहब्बत से मिलना चाहिए क्योंकि हम सब ईश्वर के बनाए हुए बंदे हैं और हर किसी के दिल में ईश्वर बसता है।
आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान के दिल में कोई ना कोई गम और शिकवा जरूर होता है हर इंसान सफल होना चाहता है पर सफल ना होने पर वह अपने किस्मत को दोष देता है पर वह भूल जाता है कि मनुष्य अगर ठान ले तो उसके लिए कोई भी काम असंभव नहीं होता, सिर्फ जरूरत होती है विश्वास और मेहनत की।
आज के इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आप सब से निवेदन करूंगा कि अगर आप लोगों ने हमारा पिछला लेख Motivational quotes in hindi for life और inspiring quotes in Hindi कोना पड़ा हो तो उसे भी जरूर पढ़ें और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को वह आर्टिकल भी काफी पसंद आएगा और आप लोग काफी प्रोत्साहित भी होंगे
Real life quotes in hindi
आज के इस लेख को पढ़ने के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि आपका जो नजरिया जिंदगी को लेकर है वह बदल जाएगा जिंदगी काफी हसीन है दोस्तों पर दुख इस बात का है हम जिंदगी के उसी हिस्से को याद रखते हैं जिससे हमें गम या शिकवे हो पर हम यह भूल जाते हैं कि यह जिंदगी हमें सिर्फ एक ही बार मिलती है इसलिए जो भी करना है इसी जिंदगी में करना है चाहे तो हंस के गुजार लो या शिकवा करते रहो
“जीवन में आज तक असफलताओं का स्वाद चखे बिना किसी ने भी इतिहास नहीं रचा”
“हमारा दिल बहुत ही कीमती होता है,
इसलिए कोशिश करें कि इसमें उसी को जगह दें,
जो इस दिल मैं रखने के काबिल हो”
“जीवन में सफल होने के लिए हमें तेज चलने की जरूरत नहीं होती,
बल्कि निरंतर चलते रहने की आदत होनी चाहिए”
“बहुत बेचैनी भरी जिंदगी जीते हैं वो लोग जिनके मन को हर बात याद रहती है”
“बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है जिसमें इस बात की समझ हो कि कब और कहां बोलना है और कितना बोलना है”
“हमारे जीवन में सफलता पाने का कोई लिफ्ट या शॉर्टकट नहीं होता,
हर असफलता की सीढ़ी हमें खुद ही चढनी होती है”
“सच शेर के समान होता है, सच को बचाने की जरूरत नहीं होती,
सच को खुला छोड़ दो वह अपना बचाव खुद ही कर लेता है”
Beautiful real life quotes in hindi
“खुद की जिंदगी को समझने में वक्त बर्बाद मत करो,
थोड़ी सी जिंदगी जी कर देख लो,
जिंदगी पूरी समझ में आ जाएगी”
“मुझे लगता था कि मैं होशियार हूं, इसलिए मैं दुनिया को बदलने के लिए चला था,
पर अब मैं समझदार हुआ हूं इसलिए खुद को बदलने की कोशिश कर रहा हूं”
“यह जीवन भी अवसर उसी को देती है जिस इंसान के अंदर काबिलियत होती है”
“जिस मनुष्य के अंदर धैर्य और संयम होता है वो मनुष्य अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है”
“जीवन में सफल होना चाहते हो तो तब तक लड़ना मत छोड़ो,
जब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाते”
“उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,
हर सपने को पूरा करेंगे चाहे खुद से भी लड़ना पड़े”
“जीवन के सफर में हौसला इतना रखो कि हमारे हौसले के सामने किस्मत छोटी लगने लगे”
“जीवन के सफर में कभी-कभी अच्छे दिनों को पाने के लिए बुरे दिनों को भी सहना पड़ता है”
“जो लोग हौसला हार जाते हैं उनके लिए हर रास्ते छोटे होते हैं,
पर जो इंसान आखिरी दम तक लड़ता है उसके लिए रास्ते खत्म ही नहीं होते”
“इस जीवन में कुछ भी स्थाई नहीं है इसलिए स्वयं को तनावग्रस्त ना रखें,
आपकी परिस्थिति चाहे कितने भी खराब हो भरोसा रखें समय जरूर बदलेगा”
“पहले सारा संसार आप पर हंसेगा पर जिस दिन आप सफल हो जाएंगे वही लोग आपसे सलाह मांगेंगे”
Best real life quotes in hindi
“जीवन में सफल होने के लिए किसी अवसर का इंतजार मत करो,
सफलता के लिए अवसर का निर्माण खुद करना सीखो”
“जंग के मैदान में हारा हुआ इंसान जंग फिर से जीत सकता है,
लेकिन जो इंसान अपने मन से हार चुका हो वह कभी नहीं जीत सकता,
इसलिए जीवन में अपने मन से कभी मत हारिए”
“एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मैं अपनी मंजिलों को,
जीवन की ठोकरें ज़हर तो नहीं जो खा कर मर जाऊंगा”
“अगर जीवन में आप से कोई गलती हो जाए तो घबराना मत,
क्योंकि दूध फटने से वही लोग घबराते हैं जिनको पनीर बनाने नहीं आता”
“दुनिया वाले हमारा अंदाज ना ही लगाएं तो बेहतर होगा क्योंकि,
अंदाजा तो सिर्फ बारिशों का लगाया जा सकता है आने वाले तूफान का नहीं”
“सिर्फ सोचने से कहां मिलते हैं इस दुनिया में तमन्नाओं के शहर,
चलकर सफर पूरा करना जरूरी भी होता है मंजिलों को पाने के लिए”
“कोई भी यहां हमेशा साथ देने वाला नहीं मिलेगा,
अगर जीवन में सफल होना चाहते हो,
तो अकेले चलने की आदत डाल लो”
“ज्यादा मेहनत करने से इंसान कभी सफल नहीं होता,
इंसान तभी सफल होता है जब वह सही तरीके से मेहनत करता है”
“लोगों के अपमान से हताश होकर अपना रास्ता मत बदलो,
क्योंकि जीवन में सफलता अपमान से नहीं हौसले से मिलती है”
“इस जीवन में त्याग के बिना कुछ भी पाना असंभव है क्योंकि,
हमें सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है”
Life thoughts in hindi
“वो इंसान ताकतवर नहीं होता जिसका सिर्फ शरीर मजबूत हो,
इंसान वही ताकतवर होता है जिसकी सोच मजबूत हो”
“जीवन के इस सफर में आप तब तक सफल नहीं हो सकते,
जब तक आप सोचे हुए कार्य को शुरू नहीं करते”
“हमारे जीवन की सारी तकलीफ है आधी हो जाती है,
जब कोई आकर कहता है की चिंता मत कर मैं हूं ना“
“सफलता को हासिल करने के लिए सिर्फ अपने लक्ष्य पर फोकस रखो,
फिर देखना कि जीवन में आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता”
“कर्मभूमि के इस संसार में श्रम हम सभी को करना पड़ता है,
क्योंकि भगवान तो सिर्फ लकीरें देता है उन लकीरों में रंग हमें ही भरना पड़ता है”
“जिस दिन आप पैसे कमा लोगे लोग Hi भी करेंगे और Hello भी करेंगे,
और आज जो Ignore कर रहे हैं वो कल तुम्हें Follow भी करेंगे”
“दोस्ती उससे करो जिसका दिल सच्चा हो उससे नहीं जो सिर्फ दिखने में अच्छा हो”
“जब तक आप अपने आपको खुद प्रोत्साहित नहीं करेंगे
तब तक आपको इस संसार में कोई भी प्रोत्साहित नहीं करेगा”
“सफल होने के बाद तो सारी दुनिया गले लगाती है पर
अपना वही होता है जो हारने के बाद भी हमें गले लगाता है”
“इंसान अपने जीवन में जो चाहे बन सकता है
अगर सिर्फ मन लगाकर उस चीज का ध्यान करें
और उसे पाने के लिए दिन रात मेहनत करें”
Motivational real life quotes in hindi
“जो लोग आज तुम्हें छोड़ कर गए हैं उनके लिए उदास मत होना
क्योंकि जिस दिन सफल हो जाओगे वो फिर लौटकर आएंगे”
“वक्त जीवन को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाने की जरूरत होती है
सही वक्त कभी नहीं आता बस वक्त को सही बनाने की जरूरत होती है”
“सिर्फ मंजिल को पाने की चाह रखने से कुछ नहीं होता
मंजिल को पाने का जुनून भी होना चाहिए”
“जिंदगी मैं खुद को खोजने में वक्त बर्बाद मत करो
जिंदगी में खुद को सवारने में वक्त लगाओ”
“ये वक्त सिर्फ हमारा है ना तो ये संसार हमें रोक सकता है, ना ही टोक सकता है
ये संसार सिर्फ हमारे सामने भोंक सकता है”
“जीवन में कोई एक काम ऐसा करो कि तुम्हारी पहचान बन जाए,
चाल ऐसी चलो कि निशान बन जाए जीवन तो हर कोई काट लेता है,
अगर हिम्मत है तो ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए”
“अगर किसी को लगता है कि हम में attitude है तो लगने दो
जो हमारे साथ जैसा रहेगा हम भी उसके साथ वैसे ही रहेंगे”
“अगर जीवन में सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो”
“कामयाबी की सबसे खास बात यही होती है कि वह सिर्फ मेहनत करने वालों पर ही फ़िदा होती है”
“हताश मत होना तू अभी तो बहुत आगे जाना है
जिन जिन ने कहा था कि तेरे बस की बात नहीं है
उन्हें भी तो करके दिखाना है”
Inspiring real life quotes in hindi
“कुछ बातें जीवन में कभी मत भूलना
मजबूत रहना पर अकड़ में कभी मत रहना
दया की भावना रखना पर कमजोर मत बनना
हमेशा विनम्र रहना पर किसी से मत डरना
गर्व से जीना पर कभी अभिमान मत करना”
“स्वभाव से तो हम जिद्दी है सपने देखने से बाज नहीं आते
अपने हर सपने को पूरा करने के लिए बिना संघर्ष के हार जाएं यह भी नहीं कर पाते”
“जो चीज खो गई है उसके बारे में सोच कर तू चिंता ना कर
और भगवान ने जो तुझे दिया है भूल कर भी उसे बर्बाद ना कर”
“अगर तुम लोगों की परवाह करना छोड़ दोगे तो लोग भी तुम्हें बेवजह तकलीफ देना छोड़ देंगे”
“जीवन के मुश्किल हालातों में हमेशा एक बात याद रखना कि
इस जीवन में निखरता वही है जो मुश्किल हालातों से बिखर कर गुजरता है”
“जिसको हमारी जितनी जरूरत थी वह उतना ही हमारे साथ चले थे
हम तो घर से सुबह काफिला लेकर निकले थे पर शाम को जब घर पहुंचे तो अकेले थे”
“जब तू ने ठान लिया है ऊंची उड़ान उड़ने का तो फिर
कद क्या देखता है तू ऊंचे आसमान का”
“अगर जीवन में खुश रहना चाहते हो तो जहां से गम मिला हो
उस जगह खुशियों की तलाश कभी मत करना”
“जरूरी नहीं कि जीवन में हर रिश्ते मुकम्मल हो
कुछ रिश्ते जीवन में अधूरे ही खूबसूरत होते हैं”
“अगर इस दुनिया का सबसे मुश्किल काम कोई है
तो वो है खुद की तलाश करना”
Latest real life quotes in hindi
“हमारी जिंदगी एक मिनट में कभी नहीं बदल सकती
पर हमारा एक मिनट में लिया गया कोई फैसला हमारी पूरी जिंदगी बदल सकता है”
“जीवन में जब भी मुसीबत की घड़ी आती है तो सिर्फ कायर पीछे हटते हैं
पर मेहनती इंसान हमेशा डटा रहता है”
“जिंदगी भी क्या अजीब है आदमी अच्छा था यह शब्द सुनने के लिए पहले आपको मरना पड़ता है”
“तकलीफ तो हमें हमारे अकेलेपन से नहीं है
तकलीफ तो सिर्फ हमें हमारे दिल के शोर से हैं”
“चंद लम्हे अपने और अपनों के साथ गुजार ले क्या पता फिर मौका मिले ना मिले”
“हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से और मैं परेशान हूं अपने अंदर की खामोशी से”
“उसूल और मान्यताएं अलग नहीं होते तो दुनिया में ना कोई आस्तिक होता
और ना कोई नास्तिक होता हर कोई वास्तविक होता”
“सफल होने के लिए दिल में पागलपन होना बहुत जरूरी है तभी आप अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे”
“जीवन में सफलता हमें अपने हाथों की लकीरों से नहीं
बल्कि अपने खून पसीने और मेहनत से मिलती है”
“अगर हम अपने बच्चों को उपहार नहीं देंगे तो वो शायद कुछ समय तक ही रोएंगे
पर अगर हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं देंगे तो वो जीवन भर रोएंगे”
“जो हमेशा हमारे दिल के सबसे करीब होते हैं
अक्सर वही लोग हमारी लफ्जों से जान ले लेते हैं”
“ऐसे सपनों का भी क्या फायदा जो हमें नींद से जागने पर मजबूर ना करें”
2021 real life quotes in hindi
“जो इंसान अपने लक्ष्य को पाने के लिए उसमें खो जाता है
वही इंसान जीवन में सफल हो पाता है”
“जीवन में वही रिश्ते खामोशी से बिखरते हैं
जिन्हें हम मजबूत सोचते हैं”
“उस इंसान को आप कभी नहीं हरा सकते जिस इंसान ने कभी हार मानना ना सीखा हो”
“जीवन में अक्सर वही रिश्ते साथ निभाते हैं जो एहसानों से नहीं बल्कि एहसासों से बने होते हैं”
“जिस इंसान के मन में रिश्तो की कोई अहमियत ना हो और उसके दिल में हमेशा गुरूर रहे
ऐसे इंसान को हमेशा अपने दिल से दूर रखना चाहिए”
“यह इश्क भी अजीब बीमारी है इसे ना तो अमीरी दिखती है ना ही किसी की गरीबी
इसे तो सिर्फ दिखती है दिल से दिल की करीबी”
“जिंदगी की इस दौड़ में किसी को हराना काफी आसान होता है
पर इस जिंदगी में किसी को जीतना काफी मुश्किल होता है”
“किताबों का ज्ञान तो हर जगह काम नहीं आता साहब
काम तो वही आता है जो लोग और समय सिखाते हैं”
“अगर किसी चीज को दिल से चाहो और वह हमें ना मिले तो इस बात को समझ लेना
कि हमारी तकदीर में कुछ और ही लिखा है”
“सफलता के सिर्फ दो ही मुख्य आधार होते हैं सही सोच और लगन”
“ना जाने किस तरह परखता है मुझे ऊपर वाला
इम्तिहान भी मेरा सख्त लेता है और हारने भी नहीं देता मुझे”
Top real life quotes in hindi
“मिट्टी के घड़े की कीमत और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाला ही जान सकता है
तोड़ने वाला इसकी कीमत कभी नहीं जान सकता”
“हमारे जीवन में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका कोई नाम नहीं होता
और कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो सिर्फ नाम के ही होते हैं”
“अगर जीवन में सफल होना चाहते हो तो किसी खास वक्त का इंतजार करना छोड़ दो
उठो जागो और हर वक्त को खास बनाओ”
“कभी कभी जीवन में हर किसी को वक्त देना वक्त की बेज्जती करने के बराबर होता है”
“अगर जिंदगी में रिश्तो को मजबूत रखना चाहते हो
तो उन रिश्तो के सामने झुकना सीखो”
“जिन लोगों के दिल में शिकवा होता है पर जबान पर कोई शिकायत नहीं होती
अक्सर वही लोग रिश्ता निभा जाते हैं”
Motivational real life quotes in hindi
“दुनिया भी क्या अजीब है यहां लोग अपनी की हुई गलती को नहीं मानते वो भला दूसरे को अपना कैसे मानेंगे”
“अगर इंसान अपनी बुरी आदतों को समय रहते नहीं बदलेगा
तो उसकी यही आदतें उसका वक्त बदल देती है”
“हमारी जिंदगी हमारे गुरु से भी ज्यादा सख्त होती है क्योंकि
हमारे गुरु तो हमें सबक देकर हमारा इंतिहान लेते हैं पर
हमारी जिंदगी इम्तिहान लेने के बाद हमें हम सबक देती हैं”
“हमारे जीवन में किसी के आने से या जीवन से किसी के चले जाने से हमारा जीवन नहीं रुकता
बस हमारे जीवन जीने का अंदाज बदल जाता है”
“इंसान जब तक इस बात को समझने में लगा रहता है कि जिंदगी आखिर है क्या
तब तक उसकी आधी से ज्यादा जिंदगी खत्म हो चुकी होती है”
“अगर जिंदगी में किसी का इंतजार ना हो तो जिंदगी के बड़े से बड़े गम भी कभी कभी छोटे से लगने लगते हैं”
“ये जिंदगी हमें देती तो बहुत कुछ है
पर हम सिर्फ याद उसी को रखते हैं जो हमें नहीं मिल पाता”
Conclusion
मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारा आज का यह लेख real life quotes in hindi आप लोगों को काफी पसंद आया होगा और अगर यह लेख आप लोगों को पसंद आया हो तो मैं आप सब दोस्तों से रिक्वेस्ट करूंगा कि हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें और अगर इस लेख को लेकर आपके कोई सुझाव या कमेंट हैं तो वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं
धन्यवाद
Read More :-
Latest Hindi quotes on success
100+ Personality quotes in hindi
Beautiful Hindi Quotes on Happiness
2021 Best Positive quotes in hindi
101+ Best Quotes In Hindi For Friendship
150+ Struggle Motivational Quotes In Hindi
150+ Lifetime motivational quotes in hindi
New 80+ Motivational quotes in hindi for success
(2021) Top 101+ Motivational Quotes in Hindi