Anger quotes in hindi | Best quotes to control your anger | गुस्से पर सुविचार

anger quotes images
anger quotes images

आप सभी दोस्तों का स्वागत है Bag of quotes के एक और नए दिलचस्प लेख मे, आज के हमारे लेख का शीर्षक है Anger quotes in hindi. दोस्तों अगर यानी कि क्रोध एक ऐसा श्राप है जिसे शायद ही कोई बच पाता हो या फिर हम ऐसा भी कह सकते हैं कि यह ऐसा औजार है जिसका इस्तेमाल करने से सबसे ज्यादा हानि हमें खुद को होती है.

क्रोध की वजह से भले से भला इंसान भी स्वार्थी और अहंकारी हो जाता है उसके मन और मस्तिष्क के भीतर प्रेम का भाव समाप्त हो जाता है और उसके अंदर ईर्ष्या के भाव उत्पन्न होने लगती है। हर किसी को अपने जीवन में ग्रोथ का त्याग करना चाहिए और इसीलिए आज हमने आपके सामने इसलिए को प्रस्तुत किया है जिसे पढ़ने के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि आप को भी अपने क्रोध पर काबू पाने में सफलता मिलेगी।

आज के हमारे इस लेख में हम सिर्फ एंगल कोर्स के बारे में नहीं बल्कि आप अपने गुस्से को कैसे अपने काबू में कर सकते हैं और साथ ही साथ उससे के कितने प्रकार होते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं तो मेरा आप सब से आग्रह है कि हमारे इस कोर्स को अंत तक पूरा पढ़ें।

क्रोध क्या है ? What is anger

क्रोध प्राथमिक भावनाओं में से एक है। डर या डराने-धमकाने के लिए यह हमारी सामान्य प्रतिक्रिया है। यह हमारे शरीर को निम्न प्रकार से प्रभावित करता है – जब हम क्रोधित होते हैं तो एंजाइम एड्रेनालाईन (enzyme adrenaline) निकलता है, जो हमारी मांसपेशियों को कसता है, और हृदय गति और/या रक्तचाप बढ़ जाता है, हमारी इंद्रियाँ अधिक गंभीर हो जाती हैं और अधिक रक्त प्रवाह के कारण कुछ लोगो के चेहरे या शरीर तक लाल हो जाते है।

Anger quotes in hindi

Anger quotes in hindi, क्रोध उस तूफ़ान के समान है, जो आपका सब कुछ अस्त व्यस्त करके चला जाता है
Anger quotes in hindi

“क्रोध उस तूफ़ान के समान है,
जो आपका सब कुछ अस्त व्यस्त करके चला जाता है॥”

Anger is like a storm that goes away after disturbing you all.

Hindi anger quotes, क्रोध का अंत केवल पश्चाताप ही होता है
Hindi anger quotes

“क्रोध का अंत केवल पश्चाताप ही होता है।”

The only end of anger is repentance.

Hindi status on anger, क्रोध उस तूफान की तरह है जो आपके ज्ञान और समझदारी के दीपक को बुझा देता हैं
Hindi status on anger

“क्रोध उस तूफान की तरह है जो आपके ज्ञान,
और समझदारी के दीपक को बुझा देता हैं॥”

Anger is like a storm that extinguishes the lamp of your wisdom and understanding.

quotes for anger, क्रोध एक ऐसा श्राप है जो मनुष्य खुद को देते हैं
quotes for anger

“क्रोध एक ऐसा श्राप है जो मनुष्य खुद को देते हैं”

Anger is a curse that humans inflict upon themselves.

क्रोध पर अनमोल विचार, क्रोध अकेला आता है मगर हमारी सारी अच्छाई ले जाता हैं
क्रोध पर अनमोल विचार

“क्रोध अकेला आता है मगर हमारी सारी अच्छाई ले जाता हैं।”

great anger quotes in hindi

Anger comes alone but takes away all our goodness.

क्रोध पर quotes, क्रोध से मित्रता आपके शत्रुओं की जीत के सामान है

“क्रोध से मित्रता आपके शत्रुओं की जीत के सामान है”

quotes on anger in hindi

Friendship with anger is like the victory of your enemies

Positive anger quotes in hindi with images

positive anger quotes in hindi, क्रोध को जीतने में मौन सबसे अधिक सहायक है
positive anger quotes in hindi

“क्रोध को जीतने में मौन सबसे अधिक सहायक है”

Silence is the most helpful in conquering anger

anger quotes with images in hindi,  क्रोध करना मुर्खता की निशानी हैं और यह एक ऐसी निशानी है जिसमे मनुष्य को पछतावे के सिवा कुछ नहीं मिलता
anger quotes with images in hindi

“क्रोध करना ‘मुर्खता’ की निशानी हैं और यह एक ऐसी निशानी है,
जिसमे मनुष्य को ‘पछतावे’ के सिवा कुछ नहीं मिलता॥”

Getting angry is a sign of foolishness and it is a sign in which a man gets nothing but remorse.

anger quotes about life in hindi, क्रोध में हो तो जवाब ना दो, बहुत खुश हो तो कभी वादा न करों
anger quotes about life in hindi

“‘क्रोध’ में हो तो जवाब ना दो,
बहुत ‘खुश’ हो तो कभी वादा न करों,
और ‘दुखी’ मन हो तो कोई फैसला ना लो॥”

If you are angry, don’t answer, If you are very happy, never promise any more. If you feel sad, don’t take any decision.

एंगर कोट्स इन हिंदी, क्रोध करते समय इंसान अपनी सदबुद्ध खो देता है
एंगर कोट्स इन हिंदी

“क्रोध करते समय इंसान अपनी सदबुद्ध खो देता है,
और धीरे धीरे उसका विवेक भी समाप्त हो जाता है॥”

While getting angry, a person loses his wisdom and gradually his conscience also ends.

quotes for anger, यदि आप सही है तो, आपको क्रोध की जरूरत नहीं और यदि आप गलत है तो

“यदि आप ‘सही’ है तो, आपको ‘क्रोध’ की जरूरत नहीं,
और यदि आप ‘गलत’ है तो, आपको ‘गुस्सा’ होने का कोई हक नहीं॥”

If you are right, you don’t need to be angry and if you are wrong, you have no right to be angry.

“जिस तरह घी ‘आग को भड़कता’ है उसी तरह ‘गुस्सा गुस्से’ को भड़कता है,
यदि सामने वाला ‘गुस्से’ में हैं, तो ‘आप शांत’ रहिए॥”

Just as ghee kindles fire, so anger inflames anger. If the person in front is angry, then you should stay calm.

Best anger quotes in hindi

best anger quotes in hindi, सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति के जीवन में क्रोध का आगमन ना के बराबर ही होता है
best anger quotes in hindi

“सकारात्मक सोच वाले ‘व्यक्ति’ के जीवन में,
क्रोध का ‘आगमन ना के बराबर’ ही होता है॥”

The arrival of anger in the life of a positive thinking person is negligible.

inspirational anger quotes in hindi, क्रोध मूर्खता से प्रारम्भ और पश्चाताप पर खत्म होता है
inspirational anger quotes in hindi

“क्रोध मूर्खता से ‘प्रारम्भ’ और ‘पश्चाताप’ पर खत्म होता है”

Anger begins with stupidity and ends with repentance

anger quotes in hindi for good life, गुस्सा या क्रोध किसी समस्याओं का समाधान नही हैं बल्कि यह नई समस्याओं का जन्मदाता हैं
anger quotes in hindi for good life

“गुस्सा या क्रोध किसी समस्याओं का समाधान नही हैं,
बल्कि गुस्सा या क्रोध नई समस्याओं के जन्मदाता हैं॥”

Anger is not the solution to any problems, but Anger is the creator of new problems.

anger quotes in hindi for motivation, जिस तरह माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती है
anger quotes in hindi for motivation

“जिस तरह माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती है,
इसी तरह गुस्‍सा पहले आपको बर्बाद करता है फिर दूसरे को बर्बाद करता है॥”

Just as a match burns itself before burning any other thing, so anger first you ruins another!

control your anger quotes in hindi, क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन हैं
control your anger quotes in hindi

“क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन हैं”

control your anger quotes in hindi

Anger and intolerance are the enemies of right understanding

क्रोध मूर्खों के ह्रदय में ही बसता है

“क्रोध मूर्खों के ह्रदय में ही बसता है”

Anger resides in the heart of fools.

क्रोध आपका सबसे बड़ा दुश्मन है! यह सब कुछ खा जाने वाला और बड़ा पापी है

“क्रोध आपका सबसे बड़ा दुश्मन है! यह सब कुछ खा जाने वाला और बड़ा पापी है”

Anger is your worst enemy! He is the one who eats everything and is a great sinner.

Anger quotes in hindi image

क्रोध में लिए गए निर्णय अक्सर बाद में बहुत ठेस पहुंचाते है

“क्रोध में लिए गए निर्णय अक्सर बाद में बहुत ठेस पहुंचाते है”

Decisions taken in anger often hurt a lot later.

“क्रोध को पाले रखना ‘गर्म कोयले’ को किसी और पर ‘फेंकने की नीयत’ से पकडे रहने के सामान है; इसमें आप ही ‘जलते’ हैं.”

Holding on to anger is like holding onto a hot coal with the intention of throwing it at someone else; You burn in it.

“वो व्यक्ति बहुत बहादुर है जो अपने क्रोध पर काबू कर लेता है।”

He is very brave who can control his anger.

“क्रोध छोटी सी उलझन को भी बड़ा कर देती है,
दूसरी और शांति द्वारा बड़ी उलझन को भी,
आसानी से सुलझाया जा सकता है॥”

Anger magnifies even a small confusion. On the other hand, even great confusion can be easily resolved by peace.

“‘क्रोध’ में बोला गया एक ‘कठोर शब्द’ इतना ‘जहरीला’ बन सकता है,
कि आपकी ‘हजार अच्छी’ बातों को भी एक मिनट में ‘नष्ट’ कर सकता है॥”

One harsh word spoken in anger can become so poisonous, that it can destroy even a thousand good things of yours in a minute!

“क्रोधी व्यक्ति को बाहर तो नुक्सान करता ही है,
साथ ही व्यक्ति के दिल और दिमाग को हिलाकर,
उस व्यक्ति को बीमार कर देता है!”

Anger not only does it harm outside, but it also makes a person sick by shaking the heart and mind.

“हो सकता है तुम अपने क्रोध के लिए दंड न पाओ,
पर तुम अपने क्रोध के द्वारा दंड तो जरूर पाओगे ही॥”

You may not be punished for your anger, but you will be punished by your anger.

Great quotes to control anger in hindi

क्रोधी व्यक्ति को सही गलत का भेद समझ नही आता

“क्रोधी व्यक्ति को सही गलत का भेद समझ नही आता,
और क्रोध में लिया गया हर निर्णय गलत होता है॥”

An angry person does not understand the difference between right and wrong and every decision taken in anger is wrong.

“अहंकार को संभालकर रखने से क्रोध उत्पन्न होता है”

Keeping the ego in check generates anger.

“मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता,
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता हैं॥”

Man does not get tired of working from morning till evening as much as one gets tired of anger and anxiety in a moment.

“क्रोध पर यदि काबू ना किया जाये तो,
तो वह जिस चोट के कारण उत्पन्न हुआ है,
उससे से कहीं ज्यादा हानि पहुंचा सकता है॥”

If anger is not controlled, it can cause more harm than the injury it caused.

“अगर आप क्रोध पर नियंत्रण करना नहीं सिख पाएंगे,
तो क्रोध आपको अपने अनुसार नियंत्रण में करना सिख जायेगा॥”

Good quotes on anger in hindi

If you will not be able to learn to control anger, then anger will learn to control you accordingly.

“मूर्ख मनुष्य क्रोध को जोर-शोर से प्रकट करता है,
किंतु बुद्धिमान शांति से उसे वश में करता है॥”

A foolish man expresses anger loudly, but a wise man subdues it calmly

“जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में नहीं कह सकता, उसी को क्रोध अधिक आता है”

रवीन्द्रनाथ ठाकुर

The one who cannot express the pain of the mind clearly, he gets more anger | Rabindranath Thakur

“गुस्सा बहुत ही चतुर होता है हमेशा कमजोर पर ही निकलता है!”

Anger is very clever, always comes out only on the weak!

Great quotes to manage your anger in hindi

“एक क्रोधित व्यक्ति अपना मुंह खोल लेता है और आँख बंद कर लेता है”

Hindi anger quotes

An angry person opens his mouth and closes his eyes

“जिस प्रकार खौलते हुये पानी में प्रतिबिम्ब नहीं देखा जा सकता,
उसी तरह क्रोध की स्थिति में भी सच को नहीं देखा जा सकता॥”

Just as our reflection cannot be seen in boiling water, similarly the truth cannot be seen in the state of anger.

“क्रोध यानी खुद अपने घर को आग लगाना,
खुद के घर में घास भरी हो और दियासलाई जलाए,
उसका नाम क्रोध है॥”

Anger means setting your own house on fire. If your house is filled with grass and the match is lit, its name is anger.

“आप को किसी भी बात पर क्रोध आ सकता है पर,
उसे पुनः न दोहराने का निश्चय करते रहें,
धीरे धीरे आप क्रोध के जोखिमों से मुक्त हो जाओगे॥”

You can get angry about anything, but be determined not to repeat it again. Gradually you will be free from the risks of anger.

“क्रोध और शांति दोनों अगर साथ-साथ बैठे हो,
अब हम क्रोध को नहीं पहचानें और शांति को दबा दें,
तो क्रोध जिन्दा हो जायेगा॥”

Anger and peace both sit side by side. Now if we do not recognize anger and suppress peace, then anger will come alive.

“क्रोध वह तेज़ाब है जो किसी भी चीज पर डाले जाने से ज्यादा उस पात्र को अधिक हानि पहुंचा सकता है जिसमे वह रखा हुआ है | मार्क ट्वेन”

Anger is the acid that can do more harm to the vessel in which it is placed than to anything that is poured on it | Mark Twain

क्रोध के प्रकार, Types of anger

1. निष्क्रिय आक्रामक – इस प्रकार के लोग यह स्वीकार नहीं करते कि वे क्रोधित हैं, क्योंकि उन्हें उत्तेजित होना पसंद नहीं है। इससे खुद पर गुस्सा आता है, चुप रहना और दूसरों से दूर रहना, रुक जाना और नाराज होना। इससे व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी गंभीर नुकसान होता है क्योंकि निष्क्रिय आक्रामक लोग यह दिखावा करते हैं कि सब कुछ ठीक है और खुद को नुकसान पहुंचाते रहते हैं।

2. खुली आक्रामकता – खुलेआम आक्रामक लोग अपने गुस्से को हिंसक रूप से दिखाते हैं। वे दोनों शारीरिक और मौखिक रूप से अपमानजनक हैं। उनके मन में किसी के लिए कोई सम्मान नहीं है और वे किसी भी तरह से दूसरों को चोट पहुँचाना चाहते हैं। इससे अक्सर परिवार और दोस्तों को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक नुकसान होता है। खुलेआम आक्रामक लोगों को हर किसी और हर चीज को नियंत्रित करने की गहरी जरूरत होती है। खुले तौर पर आक्रामक व्यक्ति के दृष्टिकोण के अनुसार कुछ या कोई नहीं जाता है, तो परिणाम अपमान, आरोप, शारीरिक नुकसान, चिल्लाना, कटाक्ष और आलोचना है।

3. मुखर क्रोध – यह क्रोध को नियंत्रित करने का सबसे स्वस्थ तरीका है। क्रोध एक भावना है और इसे नियंत्रित या चुप नहीं रहना चाहिए क्योंकि तब क्रोध बढ़ता रहेगा। मुखर लोग स्थायी, शांतिपूर्ण और एकत्र होते हैं। वे संचार और लचीलेपन में विश्वास करते हैं। वे बात करना और सुनना पसंद करते हैं और किसी का अपमान या नियंत्रण किए बिना अपना मामला पेश करने में भी अच्छे होते हैं।

गुस्से को मैनेज करना, How to control your anger

कुछ तरीके जो गुस्से को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं, वे इस प्रकार हैं –

  1. कारण की पहचान करें.
  2. स्वीकार करें कि आप गुस्से में हैं.
  3. इसे इस तरह व्यक्त करने के तरीके खोजें जो सभी को स्वीकार्य हो.
  4. अपने ट्रिगर्स को पहचानें.
  5. कोई भी कार्य करने से पहले खुद को शांत करें – पानी पिएं, संगीत सुनें। कोई वाद्य यंत्र बजाएं, कुछ भी करें जो आपको पसंद हो या जो आपको शांत करने में मदद करे.
  6. ध्यान करें या व्यायाम करें या कोई शौक लें.
  7. जरूरत पड़ने पर पेशेवर मदद लें.

एक बार जब क्रोध पर काबू पा लिया जाता है, तो यह शांत हो जाता है और क्रोधित व्यक्ति के लिए शांति और शांति लाता है और मजबूत संबंधों, अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को विकसित करने में मदद करता है और एक बेहतर समाज के लिए मजबूत नींव बनाने में मदद करता है।

Conclusion

हमारे आज के इस लेख को पढ़ने के बाद मैं आशा करता हूं कि हमारे जितने भी पाठक हैं जो अपने जीवन में क्रोध की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें अपने क्रोध को काबू पाने में जरुर सफलता मिलेगी जैसा कि मैंने पहले ही कहा क्रोध एक शराब की तरह है जो हमें भीतर से खोखला करता चला जाता है और हमें पता भी नहीं चलता इसलिए क्रोध का त्याग कीजिए और इस छोटी सी जीवन को हंसते हुए बताइए.

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमारा आप सब से आग्रह है कि इस लेख को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और अगर इसलिए को लेकर आपके कुछ सुझाव या टिप्पणी है तो वो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं हम अपने हर पाठकों के कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.

धन्यवाद

Read More –

Latest Suvichar in hindi with image

(2021) Relation quotes in hindi

100+ Heartbroken quotes in hindi

101+ Emotional friendship quotes in hindi

Sad quotes in hindi

Good Morning quotes in hindi with images

Best Attitude Quotes In Hindi

Heart Touching Love Quotes In Hindi

2021 Best Hindi Motivational Quotes To Start A Great Day

Leave a Comment