मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में
आज के हमारे इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी, suvichar in hindi with image का संग्रह लेकर आए हैं, दोस्तों पूरे ब्रह्मांड में इंसान ही एक ऐसा प्राणी है जो विचारों से निर्मित होता है किसी भी कार्य को करने के लिए इंसान विचार करता है और उसके बाद ही उस कार्य को पूर्ण करता है यहां तक की इंसान के द्वारा किया गया हर कार्य किसी ना किसी विचार से ही उत्पन्न होता है, विचार से ही किसी भी इंसान के व्यवहार और उसके काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है, हमारे विचार ही हैं जो हमारे चरित्र का भी निर्माण करते हैं इसलिए इंसान के विचारों का सही होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
पर आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना ज्यादा परेशान और व्यस्त हो गया है कि उसके खुद के विचार ही उसे तालमेल नहीं रखते हैं और यही एक वजह है कि कई लोग जीवन में सफलता को हासिल नहीं कर पाते क्योंकि उनके विचार सही दिशा की ओर अग्रसर नहीं होते हैं।
आज के हमारे इस लेख में हमने कोशिश की है कि कुछ बेहतरीन और चुनिंदा से विचारों suvichar in hindi with image का संग्रह आपके सामने पेश करें जिन्हें पढ़कर आपका भी मनोबल बढ़े और आप अपने जीवन में सफलता को हासिल करें।
Motivational Suvichar In Hindi (2023 Updated)

“सपना हमेशा बड़ा से बड़ा देखो,
Motivational Suvichar In Hindi
क्योंकि अगर चांद नहीं मिला तो क्या हुआ,
आसमान तक तो पहुंचोगे।”

“तुम बस खुद को समझो,
दुनिया खुद वक्त निकालकर तुमको समझेगी।”

“झूठ की रफ्तार चाहे कितनी भी तेज हो,
लेकिन मंजिल तक केवल सच ही जाता है।”

“आप सफलता तब तक प्राप्त नहीं कर सकते,
जब तक आप में असफल होने का साहस ना हो।”

“गीता में लिखा है
तुम इस संसार में किसे खोने से डर रहे हो,
जबकि इस संसार में तुम्हारा कुछ भी नहीं है।”

“वक्त से छीन लाएंगे हम,
हमारे हिस्से की जीत,
वो दौर ही क्या जो हमारा ना हो।”
Hindi Me Suvichar

“किसी से बदला लेने में समय व्यर्थ ना करें,
क्योंकि जो आपको चोट पहुंचाते हैं वे अपने,
कर्मों का स्वयं सामना करेंगे…।”

“किसी के कहे पर भरोसा हो जाए,
ऐसी किसी में बात ही नहीं।”
Suvichar in hindi with image

“जिस मनुष्य में ‘आत्मविश्वास’ नहीं है,
वह ‘शक्तिमान’ होकर भी ‘कायर’ है,
और ‘बुद्धिमान’ होकर भी ‘मूर्ख’ है॥”
The man who does not have ‘confidence’,
He is ‘coward’ even though he is ‘powerful’,
And being ‘intelligent’ is ‘foolish’
“झूठ बोलना, दूसरों का ‘अपमान’ करना,
और ‘चोरी’ करना यह तीनों आदतें,
इंसान के ‘चरित्र’ को बर्बाद कर देती है॥”
lying, ‘insulting’ others,
And ‘stealing’ these three habits,
Destroys human ‘character’

“इंसान की ‘सफलता’ उसके हाथों की ‘लकीरों’ में नही,
Hindi suvichar thoughts
इंसान के माथे के ‘पसीने’ में होती है॥”
Man’s ‘success’ is not in the ‘lines’ of his hands,
In the ‘sweat’ of a human’s forehead
“जो ‘इंसान’ आपकी जीत के लिए खुद ‘हार’ मान ले,
सक्सेस सुविचार इन हिंदी
उस इंसान से आप ‘जीवन’ में कभी नहीं ‘जीत’ सकते॥”
The ‘human’ who himself accepts ‘defeat’ for your victory,
You can never ‘win’ in ‘life’ with that person

“जो अपने जीवन का ‘नियंत्रण’ अपने हाथ में नहीं रखता,
suvichar in hindi
तो उसके जीवन का नियंत्रण ‘समय’ अपने हांथों में ले लेता है॥”
Who does not keep ‘control’ of his life in his hand,
So time takes control of his life in his own hands.
“‘प्रयास’ ऐसे करो जैसे सब कुछ,
Suvichar in hindi with image
आप पर ‘निर्भर’ करता है,
और ‘प्रार्थना’ ऐसे करो जैसे सब कुछ,
‘भगवान’ पर निर्भर करता है॥”
Try ‘as if everything,
‘Depends’ on you,
And ‘pray’ as if everything,
Depends on ‘God’

“सच्चे ‘रिश्तों’ का गलत ‘इस्तेमाल’,
सक्सेस सुविचार इन हिंदी
कभी ‘मत’ करना क्यूंकि,
अच्छे लोग ‘जीवन’ में,
बार बार नही आते॥”
Wrong ‘use’ of true ‘relationships’,
Never do ‘don’t’ because,
good people in ‘life’,
don’t come often
“‘सफल’ होने के लिए,
Best suvichar
‘सफलता’ की आपकी इच्छा,
‘असफलता’ के डर से ‘अधिक’ होनी चाहिए॥”
‘to be successful,
Your desire for ‘success’,
Fear of ‘failure’ should be ‘more’

“महान व्यक्ति कभी ‘अभिमानी’ नहीं होता,
Aaj ka suvichar
और अभिमानी व्यक्ति कभी ‘महान’ नहीं होता॥”
A great man is never ‘arrogant’,
And the proud man is never ‘great’
“जीवन की हर सुबह हमारे पास कुछ ‘शर्ते’ लेकर आती है,
suvichar for greatness
तो जीवन की हर शाम हमें कुछ बेहतरीन ‘तजुर्बे’ देकर जाती है॥”
Every morning of life brings us some ‘conditions’,
So every evening of life leaves us with some of the best ‘experiences’

“जो जीवन में ‘सफल’ होने के सपने देखते हैं,
Inspirational suvichar in hindi
और उन सपनो को पूरा करने की ‘कीमत’ चुकाने को तैयार रहते हैं,
वही लोग अपने जीवन में ‘सफल’ होते हैं॥”
Those who dream of being ‘successful’ in life,
And are ready to pay the ‘price’ of fulfilling those dreams,
Those people are ‘successful’ in their life
“जो लोग आपके साथ बुरा व्यवहार करते हैं,
आपको उनके साथ किसी भी प्रकार का व्यवहार करने की आवश्यकता नहीं है,
सिर्फ उनसे दूर रहने की आवश्यकता है॥”
people who treat you badly,
You don’t need to deal with them in any way,
just need to stay away from them
Suvichar with image

“मेहनत करने से ‘दरिद्रता’ दूर हो जाती है,
suvichar on good relationship
धर्म करने से ‘पाप’ दूर हो जाता है,
और मौन रहने से ‘कलह’ दूर हो जाता है।”
By working hard, ‘poverty’ goes away,
‘Sin’ is removed by doing religion,
And by keeping silence ‘discord’ goes away
“अपने हर छोटे काम में भी अपना ‘दिल’, दिमाग,
और ‘आत्मा’ लगा दो। यही सफलता का ‘रहस्य’ है॥”
Even in every small act of yours, your ‘heart’, mind,
And put ‘soul’. This is the ‘secret’ of success

“किसी दूसरे व्यक्ति को ‘बदलने’ की कोशिश करना व्यर्थ है,
suvichar quotes in hindi with images
अगर ‘बदलाव’ करना ही है तो ‘खुद’ को पहले बदलो॥”
Trying to ‘change’ another person is pointless,
If you have to ‘change’ then change ‘yourself’ first.
“अगर जीवन में प्रेम करना है तो सिर्फ ‘ईश्वर’ से,
और अपने ‘काम’ से करो क्योंकि,
सिर्फ यही दोनों कभी ‘धोखा’ नहीं देते।”
If you want to love in life, then only with ‘God’,
And do it with your ‘work’ because,
Only these two never ‘cheat’

“ज्ञान, कर्म एवं ‘भक्ति’ इन तीनों का ‘संगम’ ही जीवन का तीर्थ राज है॥”
Knowledge, Karma and ‘Bhakti’ are the ‘confluence’ of these three, the pilgrimage secret of life.
“हमारा लक्ष्य अपने जीवन में ‘सफलता’ को हासिल करना जरूर होना चाहिए,
परंतु वह सफलता किसी दूसरे से ‘धोखा’ करके कभी नहीं ‘हासिल’ करनी चाहिए॥”
Our goal must be to achieve ‘success’ in our life,
But that success should never be ‘achieved’ by ‘cheating’ someone else.

“इंसान को अपने जीवन में ‘कठिनाइयों’ की आवश्यकता होती है क्योंकि,
तभी इंसान अपने जीवन में ‘सफलता’ का आनंद उठा सकता है ॥”
Man needs ‘difficulties’ in his life because,
Only then can a person enjoy ‘success’ in his life.
“हमारे मन में जो भी है उसे हमेशा ‘सच’ और ‘साफ’ शब्दों में कह देना चाहिए, क्योंकि सच बोलने से हमारे जीवन में अच्छे फैसले होते हैं और झूठ बोलने से जीवन में फासले बढ़ते हैं।”
Whatever we have in our mind, it should always be said in ‘true’ and ‘clear’ words, because telling the truth leads to good decisions in our life and lying increases the distance in life.

“‘गलतियों’ से सीखकर आगे बढ़ने का प्रयास ही आपको ‘सफलता’ दिलाता है॥”
Learning from mistakes and trying to move forward gives you ‘success’
“जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
जब भी हमारा हौसला आसमान की ऊंचाइयों को छुएगा,
तो कोई ना कोई हमारे पंखों को काटने जरूर आएगा॥”
Always remember one thing in life,
Whenever our spirits touch the heights of the sky,
So someone will definitely come to cut our wings

“हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है,
best suvichar on life in hindi with image
पर,
हमारा शक हमारे जीवन में,
दुखों का पहाड़ खड़ा कर सकता है॥”
Our faith can move mountains
Feather,
Our doubt in our life,
can create a mountain of sorrow
“हमारी परिस्थितियां जितना ज्यादा हमें तकलीफ देती है,
उससे भी ज्यादा हमें उन तकलीफों को सहने के लिए तैयार करती हैं॥”
The more our circumstances hurt us,
even more prepares us to bear those sufferings
सुविचार इन हिंदी

“याद रखो! जिनका मन ‘वैर’ या ‘द्वेष’ की आग में जलता है, उन्हें रात में ‘नींद’ नहीं आती”
Remember it! Those whose mind burns in the fire of ‘Animosity’ or ‘Aversion’, they do not get ‘sleep’ at night.
“जिस प्रकार जीवन में आप अपने ‘पैसे’ का नियोजन करते हैं,
ठीक उसी प्रकार अगर आप अपने ‘समय’ का भी नियोजन करेंगे,
तो ‘सफलता’ आपके कदम चूमेगी॥”
The way you plan your ‘money’ in life,
In the same way if you plan your ‘time’ also,
So ‘Success’ will kiss your feet.

“कष्ट और ‘विपत्ति मनुष्य’ को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं,
जो साहस के साथ उनका ‘सामना’ करते हैं, वे विजयी होते हैं॥”
Suffering and adversity are the best qualities that teach a man,
Those who ‘face’ them with courage are victorious
“क्रोध में बोलने से पहले एक बार ‘जरूर सोच’ लें,
क्योंकि क्रोध में बोले गए ‘शब्दों’ को माफ किया जा सकता है,
लेकिन उन्हें कभी ‘भुला’ नहीं जा सकता॥”
Before speaking in anger, ‘think’ once,
Because ‘words’ spoken in anger can be forgiven,
But they can never be ‘forgotten’

“बिना करें भी तो ‘इंसान’ को पछताना पड़ता है,
suvichar in hindi for prosper life
इससे बेहतर है की कुछ करके ‘पछताओ’॥”
Even without doing it, the ‘man’ has to repent,
It’s better to do something than ‘regret’
“हमें ‘अपने रिश्तो’ की कदर भी अपने पैसों की तरह ही करनी चाहिए,
Suvichar thoughts
क्योंकि इन दोनों को कमाना काफी ‘मुश्किल’ है,
पर इन दोनों को ‘गवाना’ काफी आसान है॥”
We should also value ‘our relationship’ like our money,
Because earning both of them is quite ‘difficult’,
But it is very easy to ‘lost’ these two.

‘”धैर्य’ कड़वा तो हो सकता है,
Good suvichar in hindi with image
लेकिन उसका फल सदैव ‘मीठा’ ही होता है॥”
Patience’ can be bitter,
But its fruit is always ‘sweet’
“जीवन में सही ‘फैसले’ लेने के लिए काबिलियत की आवश्यकता नहीं है,
फैसलों को लेकर उन्हें सही ‘साबित’ करने के लिए काबिलियत की आवश्यकता होती है॥”
Ability is not required to take right ‘decisions’ in life,
Requires ability to ‘prove’ they are right about decisions

“जो हमारे ‘सुख’ में साथ देते है,
Best suvichar for sadness
वे रिश्ते होते हैं,
जो हमारे दुख में ‘साथ’ देते है,
वे फरिश्ते होती हैं॥”
Who accompanies us in our ‘happiness’,
They are relationships
Who ‘accompanies’ our sorrow,
they are angels
“अगर ‘खुश’ रहना चाहते हो,
तो जीवन में वह करो जो आपको ‘अच्छा’ लगे,
वो नहीं जो दुनिया को अच्छा लगे क्योंकि,
दुनिया की पसंद को बदलने में ‘समय’ नहीं लगता॥”
If you want to be ‘happy’,
So in life do what you like ‘good’,
Not what the world likes because,
It doesn’t take ‘time’ to change the likes of the world
Hindi me suvichar

“जिस प्रकार एक ‘घोंसला’ सोती हुई चिड़िया को आश्रय देता है,
उसीप्रकार मौन तुम्हारी ‘वाणी’ को आश्रय देता है॥”
Just as a ‘nest’ gives shelter to a sleeping bird,
Similarly silence gives shelter to your ‘voice’
“काम को लेकर ‘चिंता’ इतनी करो कि सिर्फ आपका काम हो जाए,
इतनी चिंता मत करो कि आपका जीवन ‘तमाम’ हो जाए॥”
Do so much ‘worry’ about work that only your work gets done,
Don’t worry so much that your life becomes ‘together’

“उची ‘छलांग’ मारने के लिए हमेशा एक ‘कदम’ पीछे हटना पड़ता है,
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे ‘धकेलती’ है,
तो घबरायें नहीं,
जिंदगी आपको ‘ऊँची छलाँग’ देने के लिए तैयार कर रही है॥”
To hit a higher ‘jump’ one always has to take a ‘step’ back,
So when life ‘pushing’ you back,
So don’t worry
Life is preparing you to ‘jump higher’
“दुख का भी ‘अजीब खेल’ है जब हम पर बिताती है,
तो हमें समझ में आता है कि ‘दुख’ क्या होता है,
और जब दुख दूसरों पर बिकता है तो हमें ‘मजाक’ लगता है॥”
There is also a ‘strange game’ of sorrow when it spends on us,
So we understand what ‘suffering’ is,
And we feel ‘joke’ when sorrow is sold on others

“जो इंसान ‘समय का मोल’ समझता है,
Anmol suvichar hindi me
समय उस इंसान को समय ‘अनमोल’ बना देता है॥”
The person who considers ‘the value of time’,
Time makes that person ‘Precious’
“सिर्फ ‘इंसान’ के सोचने का ‘नजरिया’ अलग होता है,
Suvichar in hindi with image
वरना हमारे जीवन में जो ‘समस्या’ आती है,
वह हमें ‘कमजोर’ करने के लिए नहीं आती है,
बल्कि हमें ‘मजबूत बनाने’ के लिए आती है॥”
Only the ‘view’ of ‘human’ is different,
Otherwise the ‘problem’ that comes in our life,
She doesn’t come to ‘weak’ us,
Rather it comes to ‘make us stronger’
“मैं कल ‘मुस्कुरा’ रहा था,
Inspirational suvichar in hindi thoughts
मैं आज भी मुस्कुरा रहा हूँ
और मैं कल भी ‘मुस्कुराऊंगा’,
क्योंकि किसी चीज़ के ‘रोने’ के लिए ये ज़िन्दगी बहुत ‘छोटी’ है॥”
I was ‘smiling’ yesterday,
i’m still smiling
And I will ‘smile’ tomorrow too,
Because this life is too short to ‘cry’ for something
“इंसान का आलस्य ही उसके ‘इरादों’ को कमजोर बनता है,
मंजिल को हासिल करने वाले कभी भी ‘आलस्य’ नही करते॥”
It is the laziness of a person that weakens his ‘intentions’,
Those who achieve the destination never do ‘laziness’
“जीवन का बिता हुआ ‘सुख’ ही इंसान को सबसे ज्यादा ‘दुःख’ देता है॥”
The ‘happiness’ spent in life gives the most ‘sadness’ to a person.
“जो ‘धनवान’ होकर भी ‘कंजूस’ है,
Anmol vachan suvichar ke
वो इस संसार में सबसे ज्यादा ‘गरीब’ व्यक्ति है॥”
The one who is ‘miserable’ even though he is ‘rich’,
He is the most ‘poor’ person in this world
“‘अन्याय’ और ‘अत्याचार’ करने वाला,
उतना ‘दोषी’ नहीं माना जा सकता,
जितना कि उसे ‘सहन’ करने वाला॥”
‘injustice’ and ‘atrocious’,
cannot be considered so ‘guilty’,
as much as the one who ‘endorsed’ it
“‘सौभाग्य’ हमेशा ‘परिश्रम’ के साथ दिखाई देता है॥”
‘Good luck’ always appears with ‘hard work’
“इस ‘शरीर’ को रोगी और ‘दुर्बल’ रखने के समान दूसरा कोई ‘पाप’ नहीं है॥”
There is no other ‘sin’ like keeping this ‘body’ sick and ‘weak’
life suvichar in hindi
“एकता में बहुत ‘शक्ति’ है ! लोग चाहे मुट्ठी भर क्यों न हों,
life suvichar in hindi
यदि संकल्पवान हों, अपने लक्ष्य में ‘दृढ आस्था’ रखते हों,
तो वे ‘इतिहास’ को भी बदल सकते हैं॥”
There is a lot of ‘power’ in unity! Even if the people are a handful,
If you are determined, have ‘strong faith’ in your goal,
So they can change ‘history’ too
“यदि आप ‘दीर्घायु’ चाहते हैं तो भोजन आधा करें,
Suvichar in hindi with image
जल दोगुना पियें, ‘व्यायाम’ तीन गुना करें,
और ‘हंसना’ चार गुना करें॥”
If you want ‘longevity’, cut food by half,
Drink double the water, triple the ‘exercise’,
and ‘laugh’ quadruple
“भोजन तथा ‘वस्त्र’ का दान देने से श्रेष्ठ है ‘ज्ञान’ का दान और इससे भी श्रेष्ठ आध्यात्मिक ज्ञान॥”
The donation of ‘knowledge’ is better than donating food and ‘clothing’ and even better spiritual knowledge
“माफ़ करना किसी ‘कमज़ोर’ का काम नहीं,
Today’s suvichar thought
यह तो कोई सामर्थ्यवान ‘व्यक्ति’ ही कर सकता है॥”
Forgiveness is not the work of any ‘weak’,
Only a capable ‘person’ can do this.
“अपार ‘धनशाली कुबेर’ भी यदि आय से ‘अधिक व्यय’ करे तो निर्धन हो जाता है॥”
Even if the immense ‘wealthy Kuber’ spends more than his income, he becomes poor.
“सबसे बड़ा दान तो ‘अभयदान’ है, जो सत्य,
अहिंसा का ‘पालन’ करने से दिया जा सकता है॥”
The greatest charity is ‘Abhaydan’, which is true,
Ahimsa can be given by ‘observing’.
“अच्छे ‘शब्दों’ के प्रयोग से ‘बुरे’ लोगों का भी ‘दिल’ जीता जा सकता है॥”
The ‘heart’ of even ‘bad’ people can be won by using good ‘words’
“‘क्रोध’ को पाले रखना ऐसा है जैसे किसी गर्म ‘कोयले’ को किसी पर फेकने के ‘नियत’ से पकडे रहना॥”
Holding on to ‘anger’ is like holding on to the ‘destiny’ of throwing some hot ‘coal’
“बीते ‘कल’ से सीखिए,आज के लिए जियें और आने वाले कल के लिए ‘उम्मीद’ रखिये॥”
suvichar on life
Learn from ‘yesterday’, live for today and ‘hope’ for tomorrow
“अपनी ‘इच्छा’ को अपने वश में रखना चाहिए, दूसरों के ‘मुट्ठी’ में नहीं॥”
You should keep your ‘desire’ in your control, not in the ‘handful’ of others.
“जीवन का ‘आनं’द लें,
Suvichar in hindi with image
अपने आप को हल्का ‘महसूस’ करें,
‘खुश रहें’ और चीज़ो के बारे में इतना न सोचें॥”
Enjoy Life,
Make yourself ‘feel’ light,
‘Be happy’ and don’t think too much about things
“इस ‘संसार’ मे जो भी होता है वह केवल ‘उम्मीद’ के कारण ही होता है॥”
Whatever happens in this ‘world’ happens only because of ‘hope’
“अहंकार ‘मनुष्य’ का बहुत बड़ा ‘दुश्मन’ है,
Beatiful suvichar in hindi with image
वह सोने के हार को भी ‘मिट्टी’ का बना देता है॥”
The ego is the biggest ‘enemy’ of ‘man’.
He also makes gold necklaces out of clay
“विश्व ‘महापुरुष’ को खोजता है न की ‘महापुरुष विश्व’ को॥”
The world searches for the ‘great man’ and not the ‘great man of the world’
“‘सज्जन पुरुष’ बिना कहे ही दूसरों का भला कर देते हैं,
‘जिस प्रकार सूर्य’ घर घर जाकर प्रकाश देता है॥”
Gentlemen do good to others without saying,
‘Just as the sun’ gives light from house to house
“जो इंसान अपनी ‘मानसिकता’ या अपनी ‘सोच’ नहीं बदल सकता,
Latest suvichar in hindi
वो ‘इंसान’ अपने जीवन में कुछ नहीं ‘बदल’ सकता॥”
The person who cannot change his ‘mindset’ or his ‘thinking’,
That ‘human’ cannot ‘change’ anything in his life
Motivational suvichar in hindi with image
“केवल मौन की ‘गहराई में ही परमेश्वर’ की ‘आवाज़’ सुनी जा सकती है॥”
Only in the ‘depths’ of silence can the ‘voice’ of God be heard
“जीवन में ‘खुश’ रहने का फैसला करो,
Suvichar in hindi with image
खुश रहने को अपने जीने का ‘तरीका’ बनाओ॥”
Decide to be ‘happy’ in life,
Make being happy your ‘way’ of life
“इंसान जिस नजर से इस ‘दुनिया’ को देखने की कोशिश करता है,
ये दुनिया उसे ठीक वैसे ही ‘दिखाई’ देती है॥”
The way man tries to see this ‘world’,
This world ‘looks’ to him just like that
“श्रेष्ठ ‘व्यक्ति’ वही होता है,
जो कभी भी सामने वाले व्यक्ति को,
अपने से छोटा नहीं ‘महसूस’ होने देता॥”
He is the best ‘person’.
Who ever the person in front,
Lets not ‘feel’ smaller than you
“हमारे जीवन का हर ‘क्षण’ सबसे सर्वश्रेष्ठ क्षण होता है क्योंकि,
Suvichar thoughts
वो क्षण जीवन में कभी लौट कर ‘वापस’ नहीं आता॥”
Every ‘moment’ of our life is the best moment because,
That moment never ‘returns’ in life
“इंसान का ‘बुद्धिमान’ होना अच्छी बात है पर,
suvichar with image
हर इंसान को मूर्ख समझना ये उस इंसान की सबसे बड़ी ‘बेवकूफी’ है॥”
It is a good thing for a person to be ‘intelligent’ but,
To consider every person a fool is the biggest ‘stupidity’ of that person.
“‘श्री कृष्ण’ ने कहा था कि अगर कोई ‘समस्या’ जन्म लेती है,
Great suvichar in hindi
तो ठीक उसी समय उस समस्या का ‘समाधान’ भी जन्म ले लेता है॥”
‘Shri Krishna’ had said that if a ‘problem’ takes birth,
So at the same time the ‘solution’ of that problem also takes birth.
“हमें अपनी ‘आखिरी सांस’ तक कोशिश करनी चाहिए,
सुविचार इन हिंदी इमेजेज
क्योंकि मंजिल मिले ना मिले जीवन में ‘तजुर्बा’ जरूर मिल जाता है॥”
We must try till our ‘last breath’,
Because if you don’t get the destination, you definitely get ‘experience’ in life.
“अगर आप जीवन में ‘बेहतरीन’ तीनों को जीना चाहते हैं,
तो आपको अपने बुरे दिनों से ‘जरूर लड़ना’ होगा॥”
If you want to live the ‘best’ three in life,
So you must ‘fight’ through your bad days
“अगर आप अपने ‘जीवन’ में कुछ नहीं कर पा रहे हैं,
Suvichar in hindi with image
तो एक चीज जरूर करें और वो है ‘प्रयास’॥”
If you are not able to do anything in your life,
So do one thing and that is ‘effort’.
Shubh suvichar in hindi
“जीवन के कठिनाइयो भरे हर रास्ते से गुजर कर तो देखिए,
छोटे सुविचार इन हिंदी
क्या पता किस मोड़ पर आपको कामयाबी मिल जाए॥”
Look after passing through every path full of difficulties of life,
Do you know at which point you will get success?
“जिस इंसान को अपनी काबिलियत पर पूरा विश्वास होता है,
वहीं इंसान अंत में सफलता को हासिल कर पाता है॥”
The person who has full faith in his ability,
That’s where a person can achieve success in the end.
“जीवन के सफर में आपको जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक तो चलने का कष्ट कीजिए,
आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद आपको साफ दिखने लगेगा॥”
In the journey of life, try to walk as far as you see the way,
After reaching there you will see the way ahead
“किरण चाहे हमारे आशाओं की हो या फिर चमकते सूर्य की,
दोनों ही हमारे जीवन के सारे अंधकार को खत्म कर देती हैं॥”
Be it the ray of our hopes or the shining sun,
Both remove all the darkness of our life
“जिस इंसान का हथियार उसकी मेहनत होती है,
तो सफलता भी उसकी गुलामी करने पर मजबूर हो जाती है॥”
The man whose weapon is his hard work,
So even success is forced to enslave him.
“जीवन में हमेशा अपने कदम अपनी कसम और अपनी कलम,
Suvichar in hindi with image
को हमेशा सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए॥”
Always your steps in life, your oath and your pen,
should always be used judiciously
“मैं सर्व अज्ञानी हूं यही अहंकार मनुष्य को असफलता के कुएं में धकेल देता है॥”
I am all ignorant, this ego pushes man into the well of failure.
“जो गरजते हैं वो बादल बरसते नहीं इसलिए बोलिए मत जो सोचा है उसे साबित करके दिखाइए॥”
Those who thunder do not rain clouds, so don’t speak, prove what you have thought.
“पापियों की जीत तभी निश्चित होती है जब सत्य बोलने वाले लोग शांत रहते हैं।”
Suvichar in hindi with image
The victory of sinners is certain only when those who speak the truth remain silent.
Conclusion
तो कैसा लगा आप लोगों को हमारा आज का लेख suvichar in hindi with image, मुझे पूरी उम्मीद है कि आज का हमारा यह लेख आप लोगों को दिल से पसंद आया होगा और इस लोग लेख को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर साझा करेंगे ताकि इन suvichar in hindi से उनके जीवन में विकास आए और उन्हें एक सही मार्गदर्शन मिले अगर हमारे इस लेख को लेकर आपके कोई सुझाव है या आप कोई टिप्पणी करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके आप अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं।
धन्यवाद
Read More –
(2021) Relation quotes in hindi
100+ Heartbroken quotes in hindi
101+ Emotional friendship quotes in hindi
(2021) Mahadev quotes in hindi
I really like this latest Suvichar in hindi. It is very motivational.