
नमस्कार दोस्तों आज का हमारा यह लेख relation quotes in hindi काफी खास है क्योंकि आज के हमारे इस लेख में हमने आपके और हमारे जीवन से जुड़े हुए रिश्तो के लिए कुछ चुनिंदा और खास कोट्स का संग्रह किया है और जिन्हें हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं और हम आशा करते हैं कि हमारे आज के कोट्स आपको काफी पसंद आएंगे, दोस्तों हमारे और आपके जिंदगी में रिश्तो का काफी अधिक महत्व होता है अगर हमारा समय बुरा चल रहा हो या हमारे जीवन में दुख हो तो हम अपने रिश्तो के साथ उन दुखों को बांट के अपना दुख कम कर सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अगर जीवन में खुशियां हो तो उन खुशियों को हम अपने रिश्तो के साथ बैठकर दोगुना कर सकते हैं।
आज के हमारे इस लेख में हमने कोशिश की है कि हम अपने रिश्तो को निखारने और उनकी अहमियत को समझाने के लिए कुछ ऐसे लेख लिखें जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों के साथ साझा करें और अपने मन की बात और अपने रिश्तो का महत्व बता सके, तो चलिए और समय में वव्यर्थ करते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं।
Relation quotes in hindi

“जिंदगी की ‘कसौटी’ से,
Relation quotes in hindi
हर ‘रिश्ता’ गुजर गया,
कुछ निकले खरे ‘सोने’ से,
कुछ का ‘पानी’ उतर गया॥”
“अपने रिश्तों में इतना ‘प्यार’, ‘इज़्ज़त’, ‘अपनापन’ रखो,
Quotes for relation in hindi
कि जो भी इस ‘रिश्ते’ को खोएगा ‘जीवन’ भर रोएगा॥

“रिश्ते निभाने के लिऐ ‘बुद्धी’ नहीं ‘दिल’ की शुद्धी होनी चाहिऐ,
True relation quotes in hindi
‘सच’ कहो ,’साफ़’ कहो, ‘सामने’ कहो,
जो अपना होगा वो ‘समझेगा’,
जो पराया होगा वो ‘छूटेगा’॥”
“प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
‘मिल’ जाये तो बातें लंबी और ‘बिछड़’ जायें तो यादे लंबी॥”

“उस रिश्ते का अर्थ क्या,
Family relation quotes in hindi
जिसमें न हो ‘प्रीत’,
मन की बात जो न जाने,
वह कैसा ‘मनमीत’॥”
“‘गलती’ जीवन का एक पन्ना है लेकिन ‘रिश्ता’ पूरी किताब है,
जरूरत पड़ने पर एक ‘पन्ना’ फाड़ देना लेकिन,
एक ‘पन्ने’ के लिए पूरी ‘किताब’ कभी ना खो देना॥”

“अपने रिश्तो” के लीये समय निकालो,
वरना ‘समय’ इन्ही रिश्तो को,
आपकी ‘जिंदगी’ से निकाल देगा॥”
“जो रिश्ता हमको ‘रूला’ दें,
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं,
जो रिश्ता ‘रोते’ हुए छोड़ दें,
उससे ‘कमजोर’ रिश्ता कोई नहीं,
बूरे ‘वक्त’ में भी जो रिश्ता निभाए,
उससे बड़ कर ‘रिश्ता’ कोई नहीं॥”
“हारना तब जरुरी हो जाता है,
जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब जरुरी हो जाता है,
जब लड़ाई अपने आप से हो॥”

“शानदार ‘रिश्ते’ चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाईये,
क्यूंकि शानदार ‘मोती’ कभी किनारों पर नहीं मिलते॥”
“दोस्त ‘वक्त’ और ‘रिश्ते’ ये वो चीजें हैं,
जो हमें ‘मुफ्त’ मिलती हैं,
मगर इनके ‘कीमती’ होने का अहसास तब होता है,
जब ये हमसे कहीं ‘खो’ जाती हैं॥”
“दरवाजा ‘खटकाते’ रहिये एक-दुसरे के ‘मन’ का,
एक-एक ‘लम्हा’ बाँट लीजिये एक-दुसरे के ‘गम’ का॥”
Family relation quotes in hindi

“किसी भी ‘रिश्ते’ को ‘तोड़ने’ से पहले,
family relation quotes in hindi
खुद से ये ‘सवाल’ जरूर पूछ लीजिएगा,
कि आज तक उस ‘रिश्ते’ को ‘दिल’ से क्यों निभा रहे थे॥”
“जरूरी नहीं कि इंसान ‘प्यार’ की मूरत हो,
सुंदर और बेहद ‘खूबसूरत’ हो,
अच्छा तो वही ‘इंसान’ होता है,
जो तब आपके साथ हो खड़ा हो,
जब आपको उसकी ‘जरुरत’ हो॥”

“इंसान को अपने ‘रिश्तों’ और ‘पैसों’ की कद्र एक समान करनी चाहिए ,
Love Relationship Quotes
क्यूंकि दोनों को ‘कमाना’ मुश्किल है, लेकिन ‘गवाना’ बहुत आसान है॥”
“अच्छे और सच्चे ‘रिश्ते’ ना तो ‘खरीदे’ जा सकते है,
और न ही ‘उधार’ लिए जा सकते हैं,
इसलिए उन लोगों को जरुर ‘महत्त्व’ दे,
जो आपको ‘महत्त्व’ देते हैं॥”
“रिश्ते एक ‘कच्ची डोरी’ की तरह होती है,
अगर कभी टूट जाए
और उसे ‘दोबारा’ जोड़ने की कोशिश करें,
तो गाँठ पड़ जाती है
और ‘रिश्ते’ कभी पहले जैसे नहीं हो पाते॥”

“कोई ‘टूटे’ तो उसे ‘संभालना’ सीखो,
Relationship Goals Quotes
कोई ‘रूठे’ तो उसे ‘हसाना’ सीखो,
‘रिश्ते’ तो मिलते हैं ‘किस्मत’ से,
बस इन्हे ‘ख़ूबसूरती’ से ‘निभाना’ सीखो॥”
“दूरियाँ कभी किसी रिश्ते को नहीं तोड़ सकती हैं और
नजदीकियाँ कभी रिश्ते को नहीं बना सकती हैं,
अगर भावनाएँ सच्चे हृदय से हो तो दोस्त दोस्त ही रहते हैं,
फिर चाहे वे मीलों दूर क्यों न हों॥”
“रिश्ता वो नहीं जिसे ‘दुनिया’ को दिखाया जाए,
सच्चा ‘रिश्ता’ वो है जिसे ‘दिल’ से निभाया जाए॥”

“अगर निभाने की ‘चाहत’ दोनों तरफ ‘दिल’ से हो,
Cute Relationship Quotes in hindi
तो कोई भी ‘रिश्ता’ कभी ‘नाकाम’ नहीं होता दोस्त॥”
“कोई मुझ से पूछ बैठा,
‘बदलना’ किसे कहते हैं,
सोच में पड़ गया हूँ,
‘मिसाल’ किस की दूँ,
‘मौसम’ की या मेरे ‘अपनों’ की॥”
रिलेशन कोट्स

“रिश्तों में जब ग़लत-फ़हमियाँ बढ़ जाती है,
Long distance relation quotes in hindi
रिश्तों की उम्र अपने आप घट जाती है॥”
“रिश्ते और रास्ते के बीच एक ‘अजीब’ रिश्ता होता है,
कभी रिश्तों से ‘रास्ते’ मिल जाते है,
और कभी रास्ते में ‘रिश्ते’ बन जाते है,
इसलिए चलते रहिए और सदा ‘रिश्ते’ निभाते रहिये॥”
“वक्त तो रेत है ‘फिसलता’ ही जायेगा,
जीवन एक कारवां है चलता चला जायेगा,
मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां,
थाम लेना उन्हें वरना कोई ‘लौट’ के न आयेगा॥”

“रिश्तों में हमेशा ‘प्यार’ की मिठास रहे,
True relation quotes in hindi
कभी न मिटने वाल ‘एहसा’ रहे,
कहने को छोटी से हैं हमारी ‘जिंदगी’,
लम्बी हो जाए अगर ‘अपनो’ का साथ रहे॥”
“रिश्ते चाहे कितने ही ‘बुरे’ हो उन्हें तोड़ना मत,
क्योंकि पानी चाहे कितना भी ‘गंदा’ हो,
अगर ‘प्यास’ नहीं बुझा सकता,
पर ‘आग’ तो बुझा सकता है॥”
“जिस रिश्ते में ‘सम्मान’ ना हो,
उस रिश्ते को ‘ख़त्म’ करना ही,
‘बेहतर’ हैं॥”

“रिश्ते तो ‘एहसास’ से जुड़े होते है,
Sad relation quotes in hindi
और जहाँ ‘एहसास’ नहीं होते,
वहाँ ‘रिश्ते’ नहीं होते॥”
“कहते है की एक ‘गलतफहमी’ की वजह से,
अच्छे से अच्छे ‘रिश्ते’ को तोड़ देती है,
लेकिन वह ‘रिश्ता’ अच्छा कैसे हुआ
जो सिर्फ एक ‘गलतफहमी’ से टूट जाए॥”
“रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते,
इनको हमेशा इंसान ही ‘क़त्ल’ करता है,
‘नफ़रत’ से, ‘नज़रअंदाजी’ से, या फिर ‘गलतफ़हमी’ से॥”

“किसी से सिर्फ इतना ही ‘नाराज’ होना,
Good relation quotes in hindi
कि उसे आपकी कमी का ‘एहसास’ हो जाए,
लेकिन कभी इतना भी ‘नाराज’ मत होना,
की वो आपको याद किए बिना जीना ‘सीख’ जाए॥”
“किसी के ‘कच्चे मकान’ देखकर रिश्ता ना तोड़ना,
क्योंकि ‘कच्ची मिटटी’ की पकड़ मजबूत होती है,
और ‘संगमरमर’ पर तो अक्सर पैर ‘फिसल’ जाते है॥”
Relatives quotes in hindi

“कुछ रिश्ते ‘बेनाम’ ही सही, पर सच्चे होते हैं,
Relatives quotes in hindi
कुछ रिश्तों को भले ही ‘सँवारा’ हो उम्र भर,
धागे उनके ‘कमज़ोर’ पड़ जाते है,
मसला तो सिर्फ ‘अहसासों’ का है,
दोस्त॥”
“अपने हर रिश्ते में ‘मुस्कुराहट’ और,
‘दुआ’ हमेंशा बांटते रहना,
रिश्ते हमेशा ‘आबाद’ रहेंगे॥”
“दूर रहकर भी जो पास है वहीं ‘ख़ास’ हैं,
‘भावनाओं’ को समझना रिश्तों की सांस हैं॥

“जिसके पास ‘परिवार’ नहीं है,
Latest relation quotes in hindi
उससे पूछो ‘परिवार’ क्या होता है,
जब कभी भी ‘जिंदगी’ में कोई मुश्किल हो,
तो ‘परिवार’ ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है॥”
“रिश्ते वही लोग ‘खो’ देते हैं,
Relationship Quotes
जो लोग ‘रिश्तों’ से ज्यादा अपने,
ego को ‘महत्व’ देते हैं॥””
“रिश्ते बनाना आसान है उन्हें निभाना ‘मुश्किल’,
Relation Trust Quotes
‘रिश्तो’ को इतना सस्ता मत समझो दोस्त,
अगर टूट गए तो ‘खरीद’ नही पाओगे,
‘भूल’ जाते है सब निकलते ही काम,
और हम ‘रिश्तों’ को करते हैं बदनाम॥”

“जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,
Hindi Thoughts on Relationship
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है॥”
“दुःख जहां है वहीं,
तो ‘रिश्ता’ होता है,
वो रिश्ते ‘खोखले’ हैं जहां,
कोई ‘दुःख’ ही ना हो॥”
“हमने अपना जीवन ‘कुर्बान’ कर दिया रिश्तों को समझने में,
और लोग ‘मशगूल’ है मतलब के रिश्ते बनाने में॥”

“कोई ‘रिश्ता ‘बड़ा नहीं होता,
Best Relation Quotes in Hindi
बस जो उस ‘रिश्ते’ को संभाल ले,
वह सबसे ‘बड़ा’ होता है॥”
“चाहे अपनों के लिए सारी ‘दुनिया’ से लड़ लेना,
मगर कभी ‘दुनिया’ की बातों में आकर अपनों से मत लड़ना,
क्युकी दुनिया कभी ‘साथ’ नहीं देती,
साथ ‘हमेशा’ अपने ही देते हैं॥”
“रिश्तों की ‘कदर’ करना सीखिए,
क्योंकि ‘रिश्तों’ को खोना आसान है,
पर उन्हें ‘वापस’ पाना बड़ा मुश्किल है॥”
Latest relation quotes in hindi

“हर रिश्ते में ‘अमृत’ बरसेगा शर्त इतनी है,
Latest relation quotes in hindi
कि शरारतों की ‘इज़्ज़ज़त’ है, पर ‘साजिशों’ की नहीं॥”
“रिश्ते उतने ही अच्छे जितने ‘सच्चे’,
क्योंकि झूठे ‘रिश्ते’ अक्सर ‘दिल’ और ‘दिमाग’,
दोनों को ‘बर्बाद’ कर देते है॥”
“आज हर ‘इंसान’ इसलिए भी परेशान है क्योंकि,
जो ‘गर्मी’ रिश्तों में होनी चाहिए,
वो हमारे ‘दिमाग’ में है॥”

“उन ‘रिश्तों’ को हमेशा अपना ‘अच्छा’ वक्त दो,
Relationship Quotes in Hindi with Images
जिन ‘रिश्तों’ ने बुरे वक्त में आपका ‘साथ’ दिया था॥”
“जीवन में कभी ये ‘हुनर’ भी आना चाहिए,
यदि ‘जंग’ अपनों से हों तो,
‘हारना’ भी आना चाहिए॥”
“कभी भी ‘दूसरों’ की बातें सुनकर
अपने ‘रिश्ते’ को खत्म मत करिए,
‘रिश्ते’ अपने होते हैं, दूसरों के नहीं॥”

“‘अफसोस’ नहीं है अपनी ‘हार’ का मुझे,
Relationship Quotes in Hindi for Whatsapp
बस ‘हराने’ वाले मेरे अपने थे,
‘मंजिल’ पर ही था मैं अपनी जीत की,
रुक गया मैं क्यूंकि कारण ‘अपने’ थे॥”
“जीवन में सच्चे ‘रिश्ते’ मौके के नहीं,
एक दूसरे के भरोसे के ‘मोहताज’ होते है॥”
“रिश्ते इसलिए भी नहीं ‘सुलझ’ पाते,
क्योंकि लोग ‘गैरों’ की बातों में आकर,
अपनों से ‘उलझ’ जाते हैं॥”
“फासले का गम नही, अगर ‘दूरियाँ’ दिल में ना हो,
नजदीकीया फ़िजूल है अगर जगह ‘दिल’ में ना हो॥”
“रिश्ता बहुत ‘गहरा’ हो या न हो परन्तु,
रिशरों के बिच ‘भरोसा’ बहुत गहरा होना चाहिये॥”
“अगर दो लोगो में कभी ‘लड़ाई’ ना हो तो समझ जाना चाहिए,
रिश्ता ‘दिल’ से नहीं, ‘दिमाग’ से निभाया जा रहा है॥”
“एक पल ऐसा भी आया ‘जिंदगी’ में,
की बात हमनें बस ‘प्यार’ की करी,
और वो सारे ‘रिश्ते’ खत्म हो गए॥”
“रिश्तों की ‘खूबसूरती’ एक दूसरे को ‘समझने’ में है,
खुद जैसा ‘इंसान’ तलाश करोगे,
तो हमेशा ‘अकेले’ रह जाओगे॥”
Thoughts on relation in hindi
“तीन चीजें ‘किस्मत’ वालों को ही मिलती है,
quotes on relation in hindi
‘सच्चा प्यार’, ‘सच्चा यार’ और,
अपने काम से काम रखने वाले ‘रिश्तेदार’॥”
“कभी वो न ”मिलने’ आए तो तुम चले जाया करो,
ये रिश्ते हैं कोई ‘व्यापार’ नहीं॥”
“जब किसी को किसी से ‘रिश्ता’ खत्म करना होता है,
तब सबसे पहले वो अपनी ‘जुबान’ कि ‘मिठास’ खत्म कर देता है॥”
“दर्पण हमारा ‘सच्चा यार’ ही होता है,
quotes on family relation in hindi
क्योंकि जब हम रोते है,
तो वह कभी नहीं ‘हंसेगा’॥”
“ये ‘रिश्ते’ नहीं जो खत्म होते हैं,
बस कुछ ‘एहसास’ हैं, जो,
‘समय’ के साथ दम ‘तोड़’ देते हैं॥”
“रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,
जो मुसीबत में हाथ थाम लें,
उससे बड़ा कोई ‘रिश्ता’ नहीं होता है॥”
“जिन ‘रिश्तों’ पर कभी शक ना हो न,
great relation thoughts
तो वह रिश्ता बहुत ‘खूबसूरत’ होता है॥”
“जिस ‘रिश्ते’ में, सम्मान ना हो,
उस रिश्ते में ना रहना ही ‘बेहतर’ हैं॥”
“रिश्तों को ‘बचाइए’ क्योंकि, आज ‘इंसान’ इतना अकेला हो गया है की,
कोई ‘फोटो’ लेने वाला भी नहीं,
सेल्फी लेनी पड़ती है, जिसे लोग ‘फैशन’ कहते है॥”
“जब आप सबसे अच्छे ‘दोस्त’ होते हैं,
और एक दूजे के होते हैं,
तो आपका ‘रिश्ता’ हमेशा मजबूत होता है॥”
“मतलब से कितने ही रिश्ते बनाने की ‘कोशिश’ करो,
वो ‘रिश्ता’ कभी नहीं बनता,
और ‘प्यार’ से बने रिश्ते को तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो,
वो ‘रिश्ता’ कभी नहीं टूटता॥”
“दूर ‘चले जाने’ से रिश्ते मिट नही जाते,
और साँसों से जुड़े ‘अहसास’ टूट नही जाते॥”
“रिश्तों का संबंध सिर्फ ‘रक्त’ से ही नहीं होता,
thoughts for relation
जो ‘मुसीबत’ में हाथ थाम लें,
उससे बड़ा कोई ‘रिश्ता’ नहीं होता है॥”
True quotes in hindi for relations
“जिन्दगी शुरू होती हैं ‘रिश्तों’ से,
‘रिश्तें’ शुरू होते हैं प्यार से,
‘प्यार’ शुरू होता हैं अपनों से,
और अपने शुरू होते हैं ‘आप’ से॥”
“अच्छा दिल और ‘अच्छा स्वभाव’ दोनों आवश्यक है.
beautiful relation quotes in hindi
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे,
और अच्छे स्वभाव से वो ‘जीवन’ भर टिकेंगे॥”
“सच्चे रिश्ते हमेशा ‘भावनाओं’ से जुड़ी होती है,
इंसान के ‘स्वार्थ’ से नहीं॥”
“जिन ‘रिश्तों’ को आपकी मौजूदगी से परहेज होने लगे,
वहाँ से ‘मुस्कुरा’ के चले जाना ही बेहतर है॥”
“साथ छोड़ने वालों को तो एक ‘बहाना’ चाहिए,
वरना ‘रिश्ते निभाने’ वाले तो,
‘मौत’ के दरवाज़े तक साथ नही छोड़ते॥”
“रिश्ते अगर थोड़े से ‘बिखर’ जाते है,
True quotes in hindi for relations
तो समेटने वाले कम और ‘आग’,
लगाने वाले लोग ‘ज्यादा’ बढ़ जाते है॥”
“अपने ‘रिश्तों’ को शब्दों का मोहताज ना बनाइए,
अगर आपका अपना कोई ‘खामोश’ है तो,
तो ‘प्यार’ से खुद ही आवाज लगाइए॥”
“ताल्लुक कौन रखता है, किसी ‘नाकाम’ इंसान से,
जब मिलती है ‘कामयाबी’ सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं॥”
“जिंदगी में सब कुछ फिर से मिल सकता है,
लेकिन ‘वक्त’ के साथ खोया हुआ रिश्ता,
जीवन में ‘दोबारा’ कभी नहीं मिलता॥”
एक ‘चाहत’ होती है अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि ‘मरना’ अकेले ही है,
दोस्ती एवं ‘रिश्तेदारी’ सम्मान की नही प्यार की भूखी होती है,
पर शर्त इतनी सी है की ‘लगाव दिल’ से होना चाहिए,
इंसान के ‘दिमाग’ से नही॥”
“सिर्फ कुछ ‘मिनट’ लगते हैं रिश्तों का मजाक उड़ाने में,
और ‘सारी उम्र’ बीत जाती हैं एक रिश्तें को जोड़ने में॥”
“रिश्तें कभी अपने आप नहीं ‘टूटते’,
इंसान के खुद का ‘व्यवहार’ ही उन्हें तोड़ देता हैं॥”
“कोई भी ‘रिश्ता’ दिखावे की मोहताज नहीं,
रिश्ता तो हमेशा दिल से अपनाया जाता है,
सच्चे रिश्ते हमेशा ‘भावनाओं’ से जुड़ी होती है,
स्वार्थ से नहीं॥”
Relation hindi quotes
“करीब रहो तो इतना कि ‘रिश्तों’ में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का ‘इंतजार’ रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों कि ‘दरमियान’ इतनी,
कि टूट जाए ‘उम्मीद’ पर रिश्ते ‘बरकरार’ रहे।”
“हमने अपना जीवन खपा दिया ‘रिश्तों’ का मतलब जानने में,
Relation hindi quotes
और यहाँ लोग ‘मशगूल’ है मतलब के रिश्ते बनाने में॥”
“संबंधों की ‘गहराई’ का हुनर पेड़ों से सीखिए,
जड़ों पर चोट लगते ही ‘शाखें सूख’ जाती हैं॥”
“जब रिश्ते को बचाने की कोशिशें ‘एक तरफ़ा’ होने लग जाए,
तो उस रिश्ते से चुपचाप निकल जाना ही ‘बेहतर’ होता है॥”
“अक्सर लोग कहते हैं कि वह ‘याद’ नहीं करता तो,
मैं क्यों करूँ, मैं भी नहीं करता,
हम कहते हैं कि,
रिश्ता आप ‘निभाना’ चाहते हैं,
इसलिए याद आ रहा है
और रिश्ते निभाने वाले कभी ‘मुकाबला’ नहीं करते॥”
“कुछ ‘रिश्ते’ अजीब होते है आलम तो देखिए,
quotes for relation in hindi
जोड़े भी नहीं जाते और ‘तोड़े’ भी नहीं जाते॥”
“हर रिश्ते में ‘विश्वास’ रहने दो,
जुबान पर हर वक्त ‘मिठास’ रहने दो,
यही तो ‘अंदाज’ है जिन्दगी जीने का,
न खुद रहो ‘उदास’, न दूसरों को रहने दो॥”
“जो लोग ‘मन’ में उतरते हैं उन्हें सम्भाल कर रखिये,
और जो मन से ‘उतर’ जाते है उनसे ‘सम्भल’ कर रहिये॥”
“जब ‘रिश्ते’ नये होते है,
तब लोग बातें करने का ‘बहाना’ ढ़ुढ़ते है
और जब वही रिश्ता ‘पुराना’ हो जाता है,
तो लोग ‘दूर’ होने का बहाना ढूढ़ते है॥”
Conclusion
मुझे पूरी उम्मीद है की रिश्तो को लेकर आज का हमारा जो लेख है relation quotes in hindi आप लोगों को अच्छा लगा होगा और आप लोग इसे जरूर अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे ताकि आप भी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को अपने मन की बात बता सके और अपने रिश्तो का महत्व अपने शब्दों में उनसे कह सकें, अगर हमारे आज के इस लेख को लेकर आपके कोई सुझाव है कमेंट है तो वह भी आप हमारे साथ साझा करना ना भूले हमारे पाठकों द्वारा किए गए हर कमेंट से हमें प्रेरणा मिलती हो ताकि हम और भी अच्छे लेख लिखें और आप लोगों के सामने प्रस्तुत करें।
धन्यवाद्
100+ Heartbroken quotes in hindi
101+ Emotional friendship quotes in hindi