श्री कृष्णा के अनमोल वचन
आज के हमारे इस लेख में हम आप लोगों के लिए krishna quotes in hindi के कुछ अनमोल विचार और उपदेशों का संग्रह लेकर आए हैं, जैसा कि हम सब जानते हैं भगवान श्री कृष्ण को प्रेम के देवता के रूप में जाना जाता है और जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री कृष्ण की सेवा करता है भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से उसे संसार के हर सुख प्राप्त होते हैं, श्री कृष्ण कभी भी अपने सच्चे भक्तों का साथ नहीं छोड़ते और उनका आशीर्वाद हमेशा उनके साथ बना रहता है।
पूरे संसार के कल्याण के लिए भगवान श्री कृष्ण ने कुछ अनमोल वचनों का संग्रह इस समाज को दिया है जिसे हम लोग भगवत गीता के नाम से भी जानते हैं आज के हमारे इस लेख krishna quotes in hindi में हमने भगवत गीता से कुछ महत्वपूर्ण और सुंदर उपदेशों का चयन किया है जो आप लोगों को काफी पसंद आएगा और अगर आप इन उपदेशों का पालन अपने जीवन में करते हैं तो यकीन मानिए आपके जीवन में सफलता और खुशहाली का आगमन हमेशा बना रहेगा।

आज के हमारे इसलिए को शुरू करने से पहले मेरा आप सब से निवेदन है कि अगर आप लोगों ने हमारा पिछले लेख भगवत गीता के अनमोल उपदेशों को ना पढ़ा हो तो उसे भी जरूर पढ़ें और मुझे पूरा विश्वास है हमारा पिछले लेख आप लोगों काफी पसंद आएगा
Lord Krishna Quotes In Hindi | कृष्णजी के महान उपदेश

“सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
तू सजा दे या माफी दे प्रभु,
तू ही हमारे जीवन की सरकार है”

“जैसे तेल समाप्त हो जाने पर दीपक बुझ जाता है,
उसी प्रकार कर्म के सीन हो जाने पर भाग्य भी नष्ट हो जाता है”

“समय कभी एक जैसा नहीं होता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो बेवजह दूसरों को रुलाते हैं”

“मन से ज्यादा उपजाऊ जगह कोई नहीं है,
क्योंकि वहां जो भी कुछ बोला जाएगा,
बढ़ता जरूर है चाहे फिर वह “विचार” हो, “नफरत” हो या फिर “प्यार” हो”

“जिन्होंने आप को कष्ट दिया है, कष्ट तो उन्हें भी मिलेगा,
और यदि आप भाग्यशाली हुए,
तो ईश्वर आपको यह देखने का अवसर भी देगा”

“चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं,
जिनके मन में विश्वास होता है”

“मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है,
क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं”

“जिस परिस्थिति को बदल पाना संभव ना हो,
उसको लेकर अपनी मनोज स्थिति को बदल लीजिए,
कुछ हद तक समाधान अवश्य मिलेगा”

“अगर तुम्हारे ख्वाब बड़े हैं,
तो तुम्हारा संघर्ष कैसे छोटा हो सकता है”

“जहां अपनों के सामने सच्चाई,
साबित करनी पड़े,
वहां बुरे बन जाना ही ठीक है”

“अपमान का बदला झगड़े या लड़ाई से नहीं लिया जाता,
बल्कि शांति से कामयाब हो कर लिया जाता है” – Inspirational Krishna quotes in hindi

“आशा और विश्वास कभी गलत नहीं होते,
यह हम पर निर्भर करता है कि,
हमने आशा किससे की और विश्वास किस पर किया”

“कभी-कभी आप बिना कुछ गलत किए भी बुरे बन जाते हैं,
क्योंकि जैसा लोग चाहते हैं आप वैसा बन नहीं पाते”

“श्री कृष्ण कहते हैं कि,
जो लोग किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़ कर,
किसी तीसरे के पास खुशी ढूंढने के लिए जाते हैं,
वह अक्सर धोखा खाते हैं”

“आपके हर कर्म का फल,
आपको किसी ना किसी रूप में,
अवश्य प्राप्त होता है”

“सोच अच्छी रखो लोग अपने आप अच्छे लगेंगे,
नियत अच्छी रखो तो काम अपने आप ठीक होने लगेंगे”

“जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता है,
तब कुदरत कोई ना कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देता है,
उसी का नाम “कान्हा” है”
Krishna quotes in hindi

“प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता ।”
प्यार या प्रेम एक ऐसा एहसास है जो किसी भी इंसान को कभी भी असफल नहीं होने देता और अहंकार या घृणा वह एहसास है जो किसी भी इंसान को कभी भी सफल नहीं होने देता।

“जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में,
जीवन तो बस इस पल में है , केवल इस पल में।”
जो मनुष्य अपने जीवन को अपने अतीत या अपने भूतकाल के भरोसे जीते हैं, उन्हें श्री कृष्ण मार्गदर्शन देते हुए कहते हैं – कि मनुष्य का जीवन ना तो उनके भूतकाल में है और ना ही भविष्यकाल में है, मनुष्य के जीवन का असली सुख उसके वर्तमानकाल में ही है इसलिए हर मनुष्य को अपने वर्तमान के जीवन का पूरा आनंद लेना चाहिए और निस्वार्थ भाव से सत्य कर्म करते रहना चाहिए।

“राधा ने श्री कृष्ण से पूछा,
प्यार का असली मतलब क्या होता है?
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ ‘मतलब’ होता है,
वहाँ प्यार ही कहा होता है॥”
श्री कृष्ण कहते हैं कि जिस प्रेम के रिश्ते में स्वार्थ, अहंकार या मतलब होता है वह रिश्ता प्रेम का रिश्ता कभी नहीं कहला सकता, क्योंकि प्रेम के रिश्ता निस्वार्थ होता है यानी प्रेम के रिश्ते में कोई स्वार्थ नहीं होता।

“राधा कृष्ण का मिलना तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब समझाना था॥”
श्री कृष्ण और राधा दोनों ने ही इस पृथ्वी पर कुछ विशेष कार्य को पूर्ण करने के लिए अवतार लिया था, उन दोनों का मिलना और मिलकर बिछड़ना एक प्रक्रिया मात्र थी जो पहले से निश्चित थी और इसी प्रक्रिया के माध्यम से उन्होंने प्रेम के वास्तविक रूप को इस संसार को समझाया।
Inspirational krishna quotes in hindi

“जीवन में आधे दुख इस कारण जन्म लेते हैं,
क्योंकि हमारी ‘आशाएं’ बड़ी होती है,
इन आशाओं का ‘त्याग’ करके देखो,
जीवन में ‘सुख’ ही ‘सुख’ है॥”
मनुष्य के जीवन के दुखों का मुख्य कारण उसके खुद की आशाएं और इच्छाएं होती है, मनुष्य की इच्छाएं काफी प्रबल होती हैं और जब मनुष्य की इच्छा के अनुरूप कार्य नहीं होता तो उसका मन दुखी होता है । अगर मनुष्य अपनी इच्छाओं का त्याग करें तो उसके जीवन में सुख के अलावा और कुछ नहीं होगा।

“प्रेम और आस्था दोनों पर किसी का जोर नहीं,
ये ‘मन’ जहां लग जाए वही ‘ईश्वर’ नजर आता है॥”
हमारी मन की आस्था और हमारा प्रेम एक ऐसी शक्ति है जिस पर हमारा खुद का नियंत्रण होता है और हमारी आस्था और प्रेम जिस चीज में भी लग जाए उसी चीज में हमें श्री कृष्ण के दर्शन हो जाते हैं, क्योंकि श्री कृष्ण का वास संसार के कण-कण में है।

“अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव,
तीनों ही समाप्त हो जाते हैं॥”
जिस मनुष्य के मन में अहंकार का वास होता है उस मनुष्य के जीवन से उसकी प्रतिष्ठा, उसका वंश और उसका वैभव तीनों समाप्त होते चले जाते हैं।

“अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,
क्या पता – तू दे रहा है,
या पिछले जन्म का ‘कर्जा’ चुका रहा है॥”
जीवन में कभी भी दान देते समय मनुष्य को अहंकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि हो सकता है जिसे वो दान दे रहा है उसे दान देकर वो अपने पिछले जन्म का कर्ज चुका रहा है।
Radha krishna quotes in hindi

“बुरे ‘कर्म’ करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्छे ‘कर्म’ होते नहीं करने पड़ते हैं॥”
मनुष्य को बुरे कर्म करने की आवश्यकता नहीं होती, बुरे कर्म खुद ही हो जाते हैं, पर अच्छे कर्म खुद से नहीं होते मनुष्य को अच्छे कर्म स्वयं अपनी इच्छा से करने पड़ते हैं तभी उसका जीवन सफल हो पाता है।

“जब आप ‘प्रभु’ के साथ जुड़ जाओगे,
तो आपकी परीक्षा आरंभ हो जाएगी,
कुछ लोग इसे ‘दुख’ समझते हैं,
तो कुछ लोग प्रभु की ‘कृपा’॥”
सदियों से ईश्वर अपने भक्तों के परीक्षा लेता आया है और इस परीक्षा के दौरान ईश्वर अपने भक्तों को अनेक प्रकार के कष्टों से सामना करवाता है, सामान्य मनुष्य इन कष्ट और दुखों को भगवान की पीड़ा समझ कर भगवान से मुंह मोड़ लेता है तो दूसरी तरफ सच्चे भक्त प्रभु का आशीर्वाद समझकर इन कष्टों का सामना करते हैं।

“जीवन में समय चाहे जैसा भी हो,
‘परिवार’ के साथ रहो,
सुख हो तो बड़ जाता है,
और दुःख हो तो बट जाता है॥”
मनुष्य के जीवन की परिस्थिति चाहे जैसी भी हो उसे हर परिस्थिति में अपने परिवार के साथ रहना चाहिए, अगर उसके जीवन में सुख हो तो परिवार के साथ सुख और भी बढ़ जाएगा और उसके जीवन में अगर दुख हो तो उसके परिवार के सहारे से वो दुख कम हो जाएगा।

“स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करें,
वो कभी नही बनते हैं,
और प्रेम से बने रिश्तों को कितना भी तोड़ने की कोशिश करें,
वो कभी नही टूटते॥”
श्री कृष्ण कहते हैं कि जिस रिश्ते की शुरुआत स्वार्थ से हो वह रिश्ता कभी सफल नहीं हो पाता और जिस रिश्ते की शुरुआत प्रेम से हो उस रिश्ते को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं तोड़ सकती।
Lord krishna quotes in hindi

“फल की अभिलाषा छोड़कर,
कर्म करने वाला पुरुष ही,
अपने जीवन को सफल बनाता है॥”
जिस मनुष्य का अटूट विश्वास अपने कर्मों पर होता है और जो मनुष्य अपने कर्मों पर सदा अडिग रहता है वही मनुष्य जीवन में सफल हो पाता है और जो मनुष्य सिर्फ फल की चिंता करता है और कर्म नहीं करता उसे जीवन में सिर्फ असफलता ही प्राप्त होती है।

“अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार और,
भगवान से पहले ‘माता पिता’ को पहचान ले तो,
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी॥”
अगर मनुष्य शिक्षा प्राप्त करने से पहले अच्छे संस्कार प्राप्त करें, व्यापार करने से पहले अच्छा व्यवहार सीखे और ईश्वर को पहचानने से पहले अपने माता-पिता को पहचान ले, तो उस मनुष्य के जीवन में कभी भी कोई कठिनाइयां नहीं आती है।

“वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है,
‘मैं’ और ‘मेरा’ की लालसा तथा,
‘भावना’ से मुक्त हो जाता है,
उसे शांति प्राप्त होती है॥”
जिस मनुष्य के मन से ‘मैं’ या ‘मेरा’ या ‘अहंकार’ का भाव समाप्त हो जाता है और जिसके मन में सांसारिक मोह माया की लालसा समाप्त हो जाती है वही मनुष्य अंत में परम परमात्मा की शरण को प्राप्त करता है।

“हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं,
माँ और पिता का आशीर्वाद भी,
इनमें से एक हैं॥”
श्री कृष्ण कहते हैं – जैसे हर कीमती वस्तु को उठाने के लिए मनुष्य को झुकना पड़ता है ठीक उसी प्रकार माता-पिता के आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए भी मनुष्य को झुकना ही पड़ता है, क्योंकि माता-पिता का आशीर्वाद इस संसार मैं सबसे ज्यादा कीमती होता है।
Shri krishna quotes in hindi

“खाली हाथ आए, खाली हाथ वापस चले जाओगे,
आज तुम्हारा है कल किसी और का था,
परसों किसी और का होगा,
तुम जिसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो,
बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखों का कारण है॥”
मनुष्य की मन की इच्छा और सांसारिक सुख की मोह माया ही उसके दुखों का असली कारण होती है, मनुष्य इस बात को नहीं समझता कि वह इस संसार में खाली हाथ आया था और उसे इस संसार से खाली हाथ ही जाना है, इसीलिए जिस वस्तु को वह हमेशा अपना समझ कर खुश होता है वही उसके दुखों का असली कारण होता है, क्योंकि जो आज उसका है वह कल किसी और का हो जाएगा।

“प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो ‘तकदीर’ में होते है,
उनसे कभी ‘प्यार’ नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता॥”
प्रेम और किस्मत कभी साथ नहीं चल सकते क्योंकि हमारे किस्मत में जो होता है उससे हमें प्रेम नहीं होता और हम जिससे प्रेम करते हैं वो हमारी किस्मत में नहीं होता, यही प्रभु की माया है।

“क्रोध की अवस्था में भ्रम जन्म लेता है,
भ्रम बुद्धि को नष्ट कर देती है,
बुद्धि के नष्ट होते ही, व्यक्ति का पतन हो जाता है॥”
मनुष्य का क्रोध ही इस संसार में उसका सबसे बड़ा शत्रु होता ,है क्योंकि जब भी मनुष्य क्रोध की अवस्था में होता है तब उसके मन में भ्रम का जन्म होता है और हमारा भ्रम हमारी बुद्धि का नाश कर देता है और हमारे बुद्धि का नाश होते ही हमारा भी नाश होना निश्चित होता है।

“मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है,
जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है॥”
हमारा जीवन केवल हमारे कर्मों के बल पर ही चलता है, जैसे हमारे कर्म होंगे, हमारा जीवन भी वैसा ही बनता जाता है।
Jai shree krishna quotes in hindi

“तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नही हैं,
बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं॥”
श्री कृष्ण कहते हैं कि जो मनुष्य शोक के योग्य नहीं होता उसके बारे में शोक करके हमें कुछ प्राप्त नहीं होगा, श्रेष्ठ और बुद्धिमान मनुष्य वही होता है जो जीवित और मृत व्यक्तियों के लिए शोक नहीं करता।

जिसके मन के अंदर शांति होती है, उस मनुष्य से ज्यादा धनवान और सुखी व्यक्ति इस संसार में कोई नहीं होता।

जब आपके जीवन के चारों ओर हताशा और निराशा हो, जब दुखों ने आपको हर जगह से घेर रखा हो, तब आप सच्चे मन से कृष्ण जी के नाम का दीपक जलाना और अपना सब हाल श्री कृष्ण को सुना देना, श्री कृष्ण स्वयं आपके सब दुख हरने आएंगे।

महान व्यक्ति वो नहीं होता जो धनवान हो बल्कि महान व्यक्ति वह होता है जो जीवन में कभी किसी का अपमान नहीं करता और ना ही खुद का अपमान कभी सेहता है।
“यदि आप किसी के साथ ‘मित्रता’ नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ ‘शत्रुता’ भी नहीं करना चाहिए॥”
अगर आप किसी के साथ मित्रता करके जीवन भर उसका साथ नहीं दे सकते तो आपको कोई हक नहीं कि आप उसके साथ शत्रुता करके उसे पीड़ा दे।

जो लोग सच्चे मन से श्री कृष्ण की पूजा करते हैं और उन पर अटूट विश्वास करते हैं, उन्हें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि अपने सच्चे भक्तों के साथ मुरलीवाला हमेशा साथ रहता है।
“जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं”
जिस मनुष्य का मन उसके नियंत्रण में नहीं होता ऐसे मनुष्य का मन
उसके शत्रु के समान काम करता है और हमेशा उसके दुखों का कारण बनता है।
Best krishna quotes hindi

चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं और माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं
“श्री कृष्ण जी कहते हैं,
जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
आप अकेले रहे॥”
श्री कृष्ण कहते हैं जो मनुष्य आप की कदर नहीं करता और ना ही आपका सम्मान करता है, ऐसे मनुष्य के साथ रहने से अच्छा है कि आप संसार में अकेले रहें।

बिना श्री कृष्ण के इस संसार में सब कुछ व्यर्थ है हमारा, हम शब्द हैं श्री कृष्ण के और वे स्वयं हमारे शब्दों के अर्थ हैं।
“जिस व्यक्ति के पास ‘संतुष्टि’ नहीं है,
उसे कितना भी मिल जाए वह ‘असंतुष्ट’ ही रहेगा॥”
जो मनुष्य अपने जीवन में धन दौलत, ऐश्वर्य और प्रसिद्धि को हासिल करता है परंतु संतुष्टि को हासिल नहीं कर पाता ऐसा मनुष्य जीवन भर दुखी रहता है और जो मनुष्य थोड़े से संसाधन में भी संतुष्ट हो जाता है वो मनुष्य जीवन भर सुखी रहता है।

जो मनुष्य अपने जीवन में गीता का सच्चे मन से अध्ययन करता है, वो मनुष्य संसार के मोह माया और हर बंधनों से मुक्त होकर आध्यात्मिक आनंद का आशीर्वाद पाता है।
“अंत काल में जो मनुष्य मेरा स्मरण करते हुए,
देह त्याग करता है वह मेरी शरण में आता है,
इसलिए मनुष्य को चाहिए कि अंत काल में मेरा चिंतन करें॥”
जो भी मनुष्य अपने जीवन के अंतिम समय में मेरा संस्मरण करते हुए अपने देह का त्याग करेगा वो मनुष्य मेरी शरण में आता है और जीवन के मोह माया से मुक्ति प्राप्त करके मोक्ष की प्राप्ति करता है।

“मनुष्य अपने सच्चे हृदय से जो दान दे सकता है वह अपने हाथों से नहीं दे सकता
और मौन रहकर हम जो कह सकते हैं वह हम अपने शब्दों से नहीं कह सकते।”
Shri krishna quotes hindi

“इस संसार में मनुष्य किसी भी रूप में बड़ा नहीं होता,
बल्कि मनुष्य के पीछे जो ताकत खड़ी होती है वो ज्यादा बड़ी होती है॥”
“जिंदगी में सदैव अवसरों का आनंद लेना चाहिए,
लेकिन किसी के भरोसे को तोड़कर नहीं॥”
इस संसार में भरोसा और विश्वास ही ऐसी चीज है जिन्हें प्राप्त करने में मनुष्य को वर्षों का समय लगता है और फिर भी कई मनुष्य को यह प्राप्त नहीं हो पाता, इसलिए श्री कृष्ण कहते हैं कि जीवन में किसी का भी भरोसा तोड़ कर किसी अवसर को प्राप्त करके उसका सुख नहीं भोगना चाहिए।

“अगर आप जीवन में असफल होते हैं तो आपको दोबारा प्रयास करने में कभी नहीं घबराना चाहिए,
क्योंकि जब आप दोबारा प्रयास करते हैं तो आप की शुरुआत सुनने से नहीं बल्कि आपके अनुभव से होती है॥”
“जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है,
वह अच्छा हो रहा है,
जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा,
तुम भूत का पश्चाताप न करो,
भविष्य की चिंता न करो,
वर्तमान में जियो॥”
हमारे साथ जो भी हुआ अच्छा हुआ, हमारे साथ जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है और हमारे साथ जो भी होगा वह अच्छा ही होगा यही सोचकर हमें अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए, अगर हम अपने भूतकाल और भविष्यकाल की चिंता में अपने जीवन व्यतीत करेंगे तो हम अपना वर्तमान भी नष्ट कर देंगे।

“श्री कृष्ण कभी भी हमारा हाल नहीं पूछते,
पर वो हमारी सब खबर रखते हैं,
श्री कृष्ण अपने सच्चे भक्तों पे हर घड़ी नजर रखते हैं॥”
“‘दुष्ट’ लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते,
तो यकीन मानो ‘महाभारत’ कभी ना होता॥”
अगर दुष्ट और बुरे व्यक्तियों को समझाने मात्र से कार्य सिद्ध हो जाते तो यकीन मानिए महाभारत कभी नहीं होता।
Hindi quotes of Shri Krishna

“अगर कोई मनुष्य हमारे साथ बुरा कर रहा है,
तो उसे करने दो यह उसका कर्म है,
और समय उसके कर्म का फल उसे जरूर देगा,
लेकिन हमें कभी भी किसी के साथ बुरा नहीं करना चाहिए,
क्योंकि यही हमारा धर्म है॥”
“जो दूसरों की तकलीफों को समझते हैं, जिनमें दया है, दिल से अच्छे हैं,
उन्हें दोबारा जन्म लेना नहीं पड़ता।।”
जो इंसान दूसरे इंसान के तकलीफ, मजबूरियां और दुखों को समझता है और जो इंसान मन का सच्चा होता है उस इंसान को दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता और वो मोक्ष को प्राप्त होता है।

“इस पूरे ब्रह्मांड में ऐसी कोई ताकत नहीं जो इंसान की इच्छाओं की पूर्ति कर सके,
क्योंकि इंसान की इच्छाएं एक समुद्र के समान होती है जिसे कभी भी भरा नहीं जा सकता।”
“वह दिन मत दिखाना कान्हा,
कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए,
रखना अपने दिल में इस तरह,
कि जीवन सुफल हो जाए॥”
हे श्री कृष्ण हमें वह दिन कभी मत दिखाना जिस दिन हमें खुद पर घमंड हो जाए, आप हमेशा हमें अपने मन में शरण देना ताकि हमारा जीवन सफल हो जाए।

“इंसान का मुश्किल वक्त उसके लिए एक दर्पण की तरह होता है,
जो हमारी क्षमताओं का दर्शन हमें करवाता है॥”

“ईश्वर ने हमारे भाग्य में जो लिखा है उसे हम से कोई नहीं छीन सकता,
लेकिन अगर हमें अपने ईश्वर पर सच्चा भरोसा है,
तो हमें वो भी मिल सकता है जो हमारे भाग्य में नहीं लिखा होता॥”

मनुष्य को अपने जीवन में किए गए कर्मों के परिणाम से होने वाले फलों की प्राप्ति की चिंता को लेकर ग्रसित नहीं होना चाहिए, उसे तो बस सच्चे मन से सत्य कर्म करते रहना चाहिए, समय रहने पर ईश्वर उसे उसके कर्मों का फल जरूर देंगे।
Conclusion
मैं आशा करता हूं कि हमारा आज का यह लेख krishna quotes in hindi आप लोगों को काफी पसंद आया होगा और इस लेख से आप लोगों को काफी प्रेरणा भी मिली होगी हमारे हिंदू धर्म में पूजे जाने वाले सबसे अहम देवताओं में से एक है भगवान श्री कृष्ण, उन्होंने उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में ऐसे कई अनमोल उपदेश दिए हैं जो मानव जीवन के लिए काफी कल्याणकारी है, मेरा आप सब से निवेदन है कि आज के हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद इन उपदेशों का पालन अपने जीवन में भी नियमित रूप से करें और भगवान श्री कृष्ण की सच्ची श्रद्धा भाव से सेवा करें
राधे राधे
Read More –
101+ चाणक्य के शक्तिशाली विचार
गौतम बुद्ध के कुछ प्रेरणादायक शब्द
स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचार
1000+ Motivational Quotes in Hindi {2023} | Top selected quotes